बच्चों का यह नाम रखने पर हो जाती है जेल, आप भी चेक कर लें

Bizarre News : बच्चे के जन्म के बाद और कई मामलों में तो जन्म से पहले ही नाम रख दिये जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ नाम दुनिया में ऐसे हैं जिनको रखने पर आपको जेल तक हो सकती है.

प्रगति अवस्थी Dec 16, 2022, 11:38 AM IST
1/9

मलेशिया और पुर्तगाल में बैन नाम

मलेशिया में जानवरों और खाने का नाम रखना मना है. यहां -आह च्वार (सांप), वोटी (सेक्स), खिओ खू, चाउ टोव (बदबूदार)  नाम नहीं रखे जा सकते हैं. वही पुर्तगाल में निर्वाण, रिहाना, जिमी, वाइकिंग, सायोनारा नाम बैन हैं.

2/9

स्वीडेन में बैन नाम

यहां मेटालिका, सुपरमैन, आइकिया, एल्विस नाम बैन हैं.

3/9

नॉर्वे में बैन नाम- हैन्सेन, युहैन्सन, ओल्सेन, हुगेन, लार्सेन नाम

नॉर्वे में सरनेम को पहले नाम की तरह प्रयोग करने की सख्त मनाही है

 

4/9

डेनमार्क में बैन नाम- जेकब, ऐशली, एनस, मंकी, प्लूटो

यहां सिर्फ पहले से अप्रूव नाम ही आप बच्चों के रख सकते हैं.

5/9

आइसलैंड में बैन अक्षर

अल्फाबेट में C,Q और W शामिल नहीं है. इसीलिए बच्चों के नामों में इन शब्दों का आना बैन है.

 

6/9

स्विट्जरलैंड में बैन नाम- जुडास, शनेल, पेरिस, श्मिड्ट, मर्सीडीज

स्विट्जरलैंड में तो बच्चों का नाम रखने के लिए कड़े नियम बनाये गये हैं.

7/9

जर्मनी में बैन नाम- मट्टी, ओसामा बिन लादेन, अडोल्फ हिटलर, कोल, स्टोम्पी

जर्मनी में सरकार मानती है कि लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग नाम होने चाहिए. 

8/9

फ्रांस में बैन नाम- न्यूटिला, स्ट्रॉबेरी, डेमन, प्रिंस विलियम, मिनी कूपर

फ्रांस की कोर्ट को लगता ऐसे नाम मजाक बनाने के लिए रखे जाते हैं.

9/9

सऊदी अरब में बैन नाम- बिंयामीन, मल्लिका, मलक, लिंडा और माया

यहां की सरकार को लगता है कि ये देश विरोधी नाम हैं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link