खरमास के बाद शुरू होगा शादियों का सीज़न, नोट करें जनवरी से दिसंबर तक शुभ विवाह मुहूर्त

Auspicious Time For Marriage 2023 : 16 दिसंबर 2022 से खरमास शुरु हो चुका है जिसे हिन्दू धर्म में अशुभ माना जाता है और इसी कारण से इस पूरे माह में विवाह समेत सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. खरमास 2023 के बाद 17 जनवरी से लेकर 14 मार्च तक कुल 28 शुभ तिथियां हैं. जो विवाह के लिए उत्तम हैं. 14 जनवरी 2023 को खरमास के बाद मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. तब सूर्य की स्थिति शुभ होगी. ये भी पढ़ें : बच्चों का यह नाम रखने पर हो जाती है जेल, आप भी चेक कर लें

प्रगति अवस्थी Dec 19, 2022, 09:59 AM IST
1/9

दिसंबर 2023 में 6 दिन ही हैं शुभ

दिसंबर 2023 में 5 दिसंबर, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.  

2/9

नवंबर 2023 में सिर्फ 5 दिन है शुभ

नवंबर 2023 में 23 नवंबर, 24, 27, 28, 29 नवंबर यानी कुल पांच शुभ दिन है.

3/9

2023 में अशुभ महीने- इस दौरान नहीं होगें शुभ कार्य

चार माह नहीं है कोई शुभ दिन जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में शादी-विवाह अन्य कार्यों के लिए कोई शुभ दिन नहीं है. नवंबर और दिसंबर में शुभ तिथि है.

4/9

जून 2023 में शादी का शुभ मुहूर्त

जून 2023 में शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है 1 जून, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, और 27 जून यानी इस महीने के कुल 11 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

5/9

मई 2023 में शादी का शुभ मुहूर्त

मई में विवाह के लिए शुभ तिथि है 6 मई, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, और 30 मई.

6/9

अप्रैल 2023 में शादी का शुभ मुहूर्त

अप्रैल 2023 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कोई नहीं है.

7/9

मार्च में शादी का शुभ मुहूर्त

मार्च 2023 के महीने में 1 मार्च, 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 14 मार्च को विवाह करना शुभ रहेगा. 15 मार्च 2023 से सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसके कारण पुनः खरमास लग जाएगा. 

8/9

फरवरी में शादी का शुभ मुहूर्त

फरवरी 2023 में 1 फरवरी, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 15, 22, 23, 27 और 28 फरवरी में विवाह शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं.

9/9

जनवरी 2023 में शादी का शुभ मुहूर्त

जनवरी 2023 में 17 जनवारी, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी की तिथियों पर विवाह मुहूर्त का शुभ योग बन रहा है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link