Jaipur: हेरिटेज और 'गुलाबी' रंग के लिए मशहूर जयपुर की सूरत जल्द बदलेगी. इसमें जेएलएन मार्ग के खास सर्किल ओटीएस की सूरत आने वाले समय में बदलेगी. इस रोड पर करीब आधा किलोमीटर लंबा केबिल स्टेड ब्रिज बनेगा. इसमें कोई पिलर नहीं होगा. इस चौराहे पर पुल के नीचे एक फोटो गैलेरी बनेगी जो जयपुर से जुड़े अतीत के हर क्षण को ताजा करेगी. सबसे अच्छी बात यह कि इस पूरी विकास यात्रा में जयपुर की मूल परंपरा को खत्म नहीं होने दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओटीएस चौराहे को सिग्नल फ्री जंक्शन बनाया जाएगा
जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएस चौराहे को सिग्नल फ्री जंक्शन बनाया जाएगा. इसके लिए जेडीए यहां स्टील केबिल स्टेड ओवरब्रिज और 2 क्लोवर लीफ (ग्राउण्ड पर सर्किल) बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए डिजाइन बनाने का काम चल रहा है और जल्द ही डिजाइन बनने के बाद उसके टेण्डर जारी करके अगले 2-3 महीने में काम शुरू करवाया जा सकता है. ये जयपुर का पहला स्टील केबिल स्टेड ब्रिज भी होगा. जेडीसी रवि जैन ने बताया की जेडीए न के सिग्नल फ्री जंक्शन के तहत ओटीएस पर काम करवाया जाएगा. जेएलएन मार्ग पर ट्रेफिक का सबसे ज्यादा दबाव इसी चौराहे पर रहता है.


पूरे प्रोजेक्ट पर 150 करोड़ रुपए की लागत 
यहां गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा रहती है कि दो लाइट होने के बाद ही जंक्शन को क्रॉस करने का नंबर आता है. उन्होंने बताया कि यहां जेएलएन मार्ग पर एक ओवरब्रिज बनाया जाएगा. जबकि जलधारा और ओटीएस परिसर के पास दो क्लोवर लीफ बनाए जाएंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 150 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है.


जेडीसी रवि जैन ने बताया की प्लान के मुताबिक जेएलएन मार्ग पर मालवीय नगर रेलवे ओवरब्रिज से गांधी सर्किल की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक के लिए ओटीएस चौराहे पर स्टील केबिल स्टेड ब्रिज बनाया जाएगा. भास्कर पुलिया की तरफ से आने वाले ट्रैफिक जो मालवीय नगर रेलवे ओवरब्रिज की तरफ जाना चाहता है उस ट्रैफिक के लिए ओटीएस परिसर की तरफ एक क्लोवर लीफ बनाया जाएगा.


सूचना आयुक्त ऑफिस की तरफ से आने वाले ट्रैफिक जो ओटीएस पुलिया की तरफ जेएलएन मार्ग पर जाना चाहता है उसके लिए जलधारा के पास क्लोवरलीफ बनाया जाएगा. स्टील केबिल स्टेड ब्रिज में पुलिया के नीचे पिल्लर नहीं होंगे. इसमें लगने वाले बड़े-बड़े स्पान को दो पिल्लर पर खड़े सहारे बनाए गए केबिल स्टेण्ड के जरिए हुक किया जाएगा. इस कारण इस ब्रिज पर ज्वाइंट्स भी सामान्य ओवरब्रिज या एलीवेटेड रोड के मुकाबले कम होंगे और इनके नीचे खुला स्पेस भी ज्यादा होगा.


यह भी पढ़ें: डोटासरा ने भाजपा नेताओं के उदयपुर दौरे पर उठाए सवाल, पॉलिटिकल टूरिस्ट बनकर वहां पहुंच रहे


जयपुर में अभी बीटू बाइपास को सिग्नल फ्री करने का काम चल रहा
बहरहाल, जयपुर में अभी बीटू बाइपास को सिग्नल फ्री करने का काम चल रहा है.यहां जेडीए ने अण्डरपास बनाने का काम शुरू कर दिया है. ईपी रोड पर फेसेलिटी लाइनों को शिफ्ट करने के बाद अब अण्डरपास की रिटेलिंग वॉल का काम शुरू किया जा रहा हैं. इस चौराहे पर जेडीए एक अण्डरपास के अलावा दो एलीवेटेड क्लोवर लीफ भी बनवाएगा, जो टोंक रोड पर दोनों तरफ बनेंगे. इसी तरह लक्ष्मी मंदिर तिराहे को भी सिग्नल फ्री करने के लिए नेहरू पैलेस के पास अण्डरपास बनाने का काम शुरू कर दिया है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें