पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का कल राजस्थान दौरा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Jaipur news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों कल एक दिवसीय दौरे पर पिंकसिटी आएंगे.यह दौरा कई मायनों में खास होने वाला है. फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में हवामहल पर हैंडीक्राफ्ट आयटम की खरीदारी करने के साथ यूपीआई से पेमेंट करेंगे.
Jaipur news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों कल एक दिवसीय दौरे पर पिंकसिटी आएंगे.यह दौरा कई मायनों में खास होने वाला है. फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में हवामहल पर हैंडीक्राफ्ट आयटम की खरीदारी करने के साथ यूपीआई से पेमेंट करेंगे. वे आमेर और जंतर-मंतर का भ्रमण भी करेंगे..मैक्रों थड़ी पर चाय भी पिएंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति को ऐसा करवा कर केन्द्र सरकार जयपुर को विश्व के पटल पर बड़े पर्यटन स्थल के रूप में भी स्थापित करेगी.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग और बीच पर चहलकदमी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर जारी कीं तो यह गुमनाम द्वीप चर्चा में आ गया..इसके बाद लक्षद्वीप दुनिया का प्रमुख पर्यटक स्थल बनकर उभरा है.यही उम्मीद पिंकसिटी में कल होने वाले दौरे से भी हैं.
2 बजे तक पिंकसिटी पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों के साथ जयपुर में रोड शो करेंगे और ऐतिहासिक विरासत को निहारेंगे.मोदी और मैक्रों कल दोपहर 2 बजे तक पिंकसिटी पहुंचेंगे.इसके बाद रोड शो करेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का अभिनंदन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जयपुर में होंगे..मेहमान नवाजी में प्रधानमंत्री मोदी का भी जवाब नहीं..वह राष्ट्र के मेहमान की आगवानी करेंगे..प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के राजस्थान के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हैं..मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला इस एक दिवसीय दौरे को ऐतिहासिक बनाने में जुटा हुआ हैं..मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश हैं की दौरे में राजस्थानी परम्परा, राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखनी चाहिए..मेहमानों के स्वागत में राजस्थान की महान आतिथ्य परम्पराएं नजर आएंगी.
जंतर-मंतर जाएंगे
इससे अतिथियों को राजस्थानी संस्कृति की दिव्य झलक देखने को मिलेगी और इस सांस्कृतिक आदान-प्रदान से दोनों देशों के मध्य संबंध प्रगाढ़ होंगे...इस विशेष अवसर पर की जा रही तैयारियों में राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति का समावेश दिखेगा..इस दौरान की जाने वाली साज-सज्जा और लाइटिंग में प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों, क्षेत्रीय कलाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा...वीरता एवं बलिदान के प्रतीक केसरी रंग का भी समायोजन इन तैयारियों में दिखेगा....फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी दोनों दोपहर करीब दो बजे जयपुर पहुंचेंगे..इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति दोपहर करीब सवा तीन बजे आमेर किला देखने जाएंगे...यहां से वे जंतर-मंतर जाएंगे..जंतर-मंतर पर ही मोदी उनका स्वागत करेंगे..इसके बाद रोड शो होगा...शो के बाद दोनो रामबाग जाएंगे..यहां एक करार होगा..इसके बाद मोदी की तरफ से फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रि भोज दिया जाएगा..रात्रि भोज के बाद गुरुवार रात्रि में ही दोनों का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी तैयारियां मुक्कमल करने के निर्देश दिए हैं..अतिथियों के आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए..जयपुर एयरपोर्ट से लेकर आवास, पर्यटन स्थलों सहित सभी वीआईपी मार्गों पर आवश्यक तैयारियां चाक-चौबंद करने को लेकर भी डायरेक्शन दिए हैं..
हस्तशिल्प उद्योग की पहचान
पीएम मोदी से बड़ा दुनिया में कोई ब्रांड एम्बेसडर नहीं है..उन्होंने एक प्रयास में ही लक्षद्वीप को दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन केंद्र के तौर पर शामिल करवा दिया..वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ जयपुर में हस्तशिल्प आइटम खरीदते हैं और यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो इससे जयपुर के हस्तशिल्प उद्योग की पूरी दुनिया भर में खास पहचान बनेगी..इसका लाभ पूरे राजस्थान के हस्तशिल्प उद्योग और शिल्पकारों को होगा. सबसे बडी बात है कि पीएम मोदी विदेश दौरों या अपने देश में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों को हमेशा हस्तशिल्प वस्तुओं को ही उपहार में देते हैं.अब जयपुर के हस्तशिल्प को यह शानदार अवसर मिल सकता हैं..बता दें कि कल फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ शीर्ष अधिकारियों और सीईओ समेत 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है.
गतिशीलता और इंडो-पैसिफिक
25 जनवरी को स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी के साथ रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, समुद्री सुरक्षा, शिक्षा, रक्षा उपकरणों का स्वदेशी निर्माण, प्रवासन और गतिशीलता और इंडो-पैसिफिक जैसे मुद्दों पर उनकी द्विपक्षीय बैठक और दिन के अंत तक घोषणाएं होने की उम्मीद है.गौरतलब हैं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने में दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं..इससे पहले भी डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में 5 जनवरी को जयपुर आए थे और यहां तीन दिनों तक ठहरे थे.. उससे पहले पीएम मोदी 15 दिसंबर को सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर आए थे.
बहरहाल, राजस्थान के आर्थिक विकास में पर्यटन की खास भूमिका है.जानकारों के अनुसार जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 15 से 17 फीसदी योगदान पर्यटन का है...कृषि के बाद पर्यटन दूसरे नम्बर पर है..प्रदेश के एक करोड़ से अधिक परिवार प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं..प्रदेश के पर्यटन स्थलों का नियोजित विकास हो तो अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज मिल सकता है..देश में गोवा, दमन, मसूरी, नैनीताल, डलहौजी, शिमला सहित अन्य शहरों की अर्थव्यवस्था में सबसे अहम रोल पर्यटन सेक्टर का ही है.
यह भी पढ़ें:जल जीवन मिशन घोटाले में इंजीनियर्स की कब खुलेगी चार्जशीट कुंडली? जानें क्यों है देरी