पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार कर दो चौपहिया वाहन और तीन दुपहिया वाहन किए जब्त किए हैं.
Jaipur: राजधानी जयपुर की विधाधरनगर थाना पुलिस की टीम ने चारपहिया और दुपहिया वाहन चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया है, 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर उनसे दो चारपहिया और तीन दुपहिया वाहन जब्त किए है. बता दें कि थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई के तहत आरोपियों को पकड़ा है.
इन तीनों आरोपियों ने करधनी और चित्रकूट क्षेत्र में भी कई वारदातों को अंजाम दिया था. तीनो आरोपियों के खिलाफ चोरी, नकबजनी और अवैध हथियार सहित 34 प्रकरण भी दर्ज हैं. आरोपी चोरी के वाहनों से वाहन के इंजन और चेसिस नंबर घिसकर सस्ते दामों पर बेचते थे. तीनों आरोपी पहले दुपहिया वाहन चोरी कर उससे रैकी कर चारपहिया वाहन चोरी को अंजाम देते थे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित