पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर मामला: दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची शिक्षा विभाग की टीम, जब्त किए रिकॉर्ड
शिक्षा विभाग की ओर से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुमेर खटाणा को कमेटी का प्रभारी बनाया गया है और सुमेर खटाना की मौजूदगी में आज स्कूल में रिकॉर्ड जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
Jaipur: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग की ओर से दिवाकर पब्लिक स्कूल पर कार्रवाई लगातार जारी है. दो दिन पहले शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए जहां स्कूल की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया तो वहीं निदेशालय की ओर गठित की गई टीम ने आज दिवाकर स्कूल पहुंचकर सील खोलते हुए स्कूल का पूरा रिकॉर्ड जब्त कर अन्य खामियों की भी जांच की.
शिक्षा विभाग की ओर से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुमेर खटाणा को कमेटी का प्रभारी बनाया गया है और सुमेर खटाना की मौजूदगी में आज स्कूल में रिकॉर्ड जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
अब तक 15 लोग गिरफ्तार
गौरतलब है कि 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल से आउट हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल संचालक सहित 15 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने 24 मई को स्कूल की मान्यता को रद्द करते हुए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया था.
क्या बोले अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुमेर खटाना ने बताया कि "शिक्षा विभाग की ओर स्कूल की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही बच्चों के संबंधित जो भी रिकॉर्ड है उसको जब्त किया गया है. बच्चों को अन्य स्कूल में जिस स्कूल में भी प्रवेश लेना चाहते हैं उनको कोई परेशानी ना हो इसको लेकर कमेटी द्वारा पूरे रिकॉर्ड को जब्त किया गया है. साथ ही बच्चों और अभिभावकों को कोई समस्या ना इसका भी ध्यान रखा जा रहा है."
यह भी पढे़ं- मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने की PC, गिनाए आमजन के साथ 8 छल