Jaipur: नाकाबंदी के दौरान चौकसी बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगायी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने बताया पिछले दिनों जांच में सामने आया नाकाबंदी के दौरान तैनात ज्यादातर पुलिसकर्मी मोबाइल देखते रहते हैं. ऐसे में कई गाड़ियां बिना चेकिंग के ही निकल जाती हैं. इस तरह की लापरवाही को देखते हुए आदेश जारी किया गया है. कि नाकाबंदी पॉइंट पर कोई पुलिसकर्मी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: आम के पेड़ को लेकर हुआ विवाद, पोते ने दादा को मार-मारकर किया बुरा हाल


नाकेबंदी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी. इसकी जिम्मेदारी रात्रि गश्त करने वाले अफसरों को दी गई है.


एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा का कहना है कि पुलिसकर्मियों के पास आधुनिक हथियार मौजूद है. रात्रि के समय अगर बदमाशों से सामना करने की जरूरत नहीं पड़ती है तो नाकाबंदी करने वाले पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध करवाए गए हैं. लेकिन मोबाइल के इस्तेमाल से कई बार अपनी लापरवाही देखने को मिलती है. इसी लापरवाही को कम करने के लिए नाकाबंदी के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें