रेनवाल में खराब ड्रेनेज सिस्टम से हाल बेहाल, लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन
रेनवाल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है. लगभग 10 से 15 वर्षों पहले इस वार्ड में नाली एवं सड़क निर्माण कार्य हुआ था, लेकिन उसके बाद पालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान ही नही दिया.
Phulera: रेनवाल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है. यहां के वार्ड स्थित लोगों का कहना है कि लगभग 10 से 15 वर्षों पहले इस वार्ड में नाली एवं सड़क निर्माण कार्य हुआ था, लेकिन उसके बाद पालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान ही नही दिया. सिर्फ वोट के समय में प्रत्याशी गली मोहल्ले में नजर आते हैं. उसके बाद दूर-दूर तक जीतने वाला प्रत्याशी कहीं भी नजर नहीं आता है. इस तरीके से हमारे मोहल्ले का विकास नही होता है.
इस परेशानी पर नजर उठाकर देखने की कोशिश कोई नहीं कर रहा है. इस फकीर मोहल्ले में नाली निर्माण कार्य नहीं होने के कारण नालियों का गंदा पानी मोहल्ले के चौक में फैल जाता है. जिससे यहां रहने वाले लोगों को मजबूरी में दुर्गन्ध में जीवन बिताना पड़ता है. इसी फकीर मोहल्ले के पास से पुराना गंदा नाला बहता है. इस कारण बरसात के दिनों में यहां के लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है.
यह भी पढ़ें- फुलेरा में वन विभाग की टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश भर में मानसून सिर पर है लेकिन अभी तक नाले की सफाई भी नहीं हुई. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही वार्ड की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही रेनवाल के मुख्य बाजार नाला बाजार को जाम कर विरोध जताया जायेगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केवल नगर पालिका प्रशासन की होगी.
Reporter- Amit Yadav
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें