Jaipur: राजस्थान में विधायक कोष (MLA Fund in Rajasthan) से विकास कार्यों के साथ साथ अब मजदूरों को दिहाड़ी के साथ आर्थिक मदद भी मिलेगी. असहाय गरीब लोगों और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्टर (Medical Infrastructure) के लिए भी खर्च कर सकेगें. कोरोना के मुश्किल हालातों को देखते हुए सरकार ने विधायकों (MLA Fund) के कोष भी दुगुना कर दिया है, ताकि लॉकडाउन (Lockdown) और कर्फ्यू (curfew) के बाद अब मुश्किल हालातों से लड़ सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Alwar के मंदिरों में गूंजी कृष्ण जन्म की बधाइयां, धूमधाम से मनाई गई Janmashtami


सरकार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए
अब तक विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (Rajasthan Development Plan) के जरिए क्षेत्र के एमएलए (MLA Fund) इस कोष से विकास कार्यों के लिए खर्च करते थे, लेकिन अब कोरोना के बदलते हालातों को देखते हुए सरकार ने इस योजना का दायरा बढा दिया है. अब इस योजना के जरिए असहाय, गरीब और दिहाड़ी मजदूरों की मदद हो सकेगी. विधायक इस कोष से को खाद्य सामग्री के साथ साथ अब आर्थिक मदद भी कर सकेंगे. सरकार ने इस योजना का बजट भी प्रति विधायक हर वर्ष 2 करोड़ 25 लाख से बढाकर 5 करोड़ कर दिया है. कोरोना में लॉकडाउन (Covid Lockdown), जनअनुशासन पखवाड़ा और कर्फ्यू के कारण मजदूर वर्ग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, इसलिए सरकार विधायकों के जरिए मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रही है.


मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर भी खर्च हो सकेंगे
सीएम गहलोत (CM Gehlot) की मंजूरी के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है. जिसमें अब तक विधायक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर (MLA Medical Infrastructure) भी कोष से राशि खर्च कर सकेगा.


वित्तीय वर्ष 2020-21(Financial Year 2020-21) के अनुसार ही विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा से जुड़े आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए उपकरण, भवन की उपलब्धता अथवा आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए विधायक की अनुशंसा के अनुसार उपयोग में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- मंत्री खाचरियावास ने श्री बैकुंठ नाथ के किए दर्शन, गौ माता की पूजा कर मनाई जन्माष्टमी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक विधायक के लिए दी जाने वाली 5 करोड़ रुपए की राशि में से 3 करोड़ रुपए राज्य में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन (Free Covid Vaccination) के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए कुल 600 करोड़ रुपए की राशि राज्य स्तर से ही सीएम रिलीफ फंड (CM Relief Fund) के वैक्सीनेशन कोष अकाउंट में जमा कराई जाएगी.

उम्मीद है ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलेगी मदद
ऐसे में अब उम्मीद है कि विधायकों के इस कोष से ज्यादा से ज्यादा असहाय लोगों को आर्थिक मदद मिल सकेगी, ताकि मुश्किल हालातों का राजस्थान एक साथ डटकर मुकाबला कर सके.