Rahul Gandhi Disqualified As MP: लोकसभा से कांग्रेस नेता और एआईसीसी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता को निरस्त किया जाने के बाद से कांग्रेस उद्वेलित है. इस फैसले के बाद लोकसभा अध्यक्ष के साथ ही न्यायपालिका को लेकर भी कांग्रेस में प्रतिक्रिया दिख रही है. राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है,क्योंकि आज तक ऐसा नहीं हुआ कि बयान के आधार पर दो साल की सजा कोर्ट सुना दे और लोकसभा की सदस्यता रद्द की जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निशाने पर सीधे तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे. खाचरियावास ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओम बिरला तो बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. खाचरियावास ने तो राजस्थान विधानसभा में बुलाकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सम्मान किए जाने को भी कांग्रेस की गलती बताया. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसा लोकसभा अध्यक्ष पहली बार देखा है जो बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है.


 उन्होंने कहा कि वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष न लोकसभा ढंग से चला सकते हैं ना ही देश का भला कर सकते हैं. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि ओम बिरला के बारे में सब जानते हैं और हमारी सरकार से गलती हुई जो ओम बिरला को विधानसभा में बुलाकर मालाएं पहनाई. मन्त्री बोले कि यह लोकसभा अध्यक्ष उसके लायक नहीं है.


ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Live : राहुल गांधी संसद से सस्पेंड, अशोक गहलोत दिल्ली रवाना, सचिन पायलट का बड़ा बयान


 उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शुरू से कह रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष मेरा माइक बंद करते हैं, मेरे से व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं और आज ओम बिरला ने यह फैसला कर राहुल गांधी की बात को साबित भी कर दिया है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर लोकसभा अध्यक्ष ने जो किया है वह गैरकानूनी है हम कोर्ट में भी लड़ाई जीतेंगे और सड़क पर भी लड़ाई जीतेंगे.