Gold Production: सोना एक बहुत ही कीमती मेटल है, जिसकी देश-दुनिया में बहुत डिमांड है. हमारे देश में तो सोने का धार्मिक महत्व भी बहुत है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कीमती धातु के निर्माण में भूकंप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Trending Photos
Earthquake Plays Important Role In Gold Production: सोना यानी कि गोल्ड एक बेहद ही कीमती धातु है, जिसे धरती के गर्भ से प्राप्त किया जाता है. गोल्ड पहनने का क्रेज हर उम्र के लोगों में देखा जा सकता है. वहीं, भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसके आने से भारी तबाही मचती है, लेकिन क्या आप जानते हैं सोने के निर्माण और भूकंप में एक बहुत गहरा कनेक्शन है. अब आपको यह सुनकर जरूर हैरानी हो रही होगी, लेकिन आपको बता दें कि भूकंप की सोने के निर्माण में अहम भूमिका होती है, आखिर कैसे? चलिए जानते हैं...
सोना निर्माण में भूकंप का अहम रोल
भूकंप और सोने के निर्माण में अनोखा संबंध सोना बहुत कीमती धातु है. हालांकि, भूकंप एक विनाशकारी प्राकृतिक आपदा है, जो अपने साथ सिवाए तबाही के कुछ नहीं लाती, लेकिन धरती के गर्भ से निकाले जाने वाले जिस गोल्ड मेटल में हम इतनी दिलचस्पी रखते हैं उसके प्रोडक्शन में भूकंप अहम रोल अदा करता है. दरअसल, हाल ही में हुई एक स्टडी में वैज्ञानिकों ने यह पाया है कि इन दोनों के बीच एक अनोखा संबंध है, जिसे पीजोइलेक्ट्रिक इफेक्ट कहा जाता है. यह संबंध एकसाइंटिफिक थ्योरी पर आधारित है.
क्या है पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव?
पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव उस घटना को कहा जाता है, जिसमें कुछ प्रकार के क्रिस्टल या खनिज पदार्थों पर दबाव डालने से उनमें विद्युत आवेश की उत्पत्ति होती है. जब भूकंप आता है तो धरती के अंदर की चट्टानें आपस में टकराने लगती है और फिर दबाव पैदा होता है. इस दबाव की वजह से कुछ खनिजों में विद्युत आवेश की उत्पत्ति होती है.
कैसे होता है सोने का निर्माण?
वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप के दौरान जनरेट होने वाला इलेक्ट्रिक चार्ज सोने के निर्माण करने में अहम भूमिका निभाता है. यह इलेक्ट्रिक चार्ज सोने के कणों को जोड़ने का कार्य करता है.
इतना ही नहीं भूकंप आने के बाद क्वार्ट्ज शिराओं में सोने के कणों की मात्रा में काफी इजाफा भी होता है. क्वार्ट्ज शिरा एक फ्रैक्चर से संबंधित विशेषता है जो अलग-अलग तरह की चट्टानों में होती है. इसमें विभिन्न आकारों के क्वार्ट्ज क्रिस्टल होते हैं. इससे स्पष्ट है कि भूकंप के झटके क्वार्ट्ज शिराओं में मौजूद सोने के कणों को एक साथ जोड़कर सोने के बड़े टुकड़ों का निर्माण करते हैं. दुनिया के सबसे बड़े सोने के भंडार वहीं पर पाए जाते हैं, जहां सबसे ज्यादा भूकंप के झटके आते है.