मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- राइट टू हेल्थ बिल राजस्थान की जनता व डॉक्टरों के हित में
राइट टू हेल्थ बिल पर चिकित्सकों के विरोध को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राइट टू हेल्थ बिल राजस्थान की जनता व डॉक्टरों के हित में है. डॉक्टरों का हम सम्मान करते हैं उनकी बात सुनेंगे. खाचरियावास ने कहा कि चिकित्सकों को लगता है कि बिल में कोई कमी है तो वह अपने सुझाव बताएं हम उनके सुझावों को बिल में शामिल करेंगे.
Jaipur News: नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सह खाचरियावास ने कहा कि राइट टू हेल्थ बिल शरीर की जनता और डॉक्टरों दोनों के हित में है. उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि राइट टू हेल्थ बिल पर कांग्रेस सरकार की मंशा क्या है? विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. सत्र के पहले दिन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, पिछले 4 साल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है, सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल इलाज मुफ्त किया जा रहा है.
डॉक्टरों का हम सम्मान करते हैं उनकी बात सुनेंगे- खाचरियावास
राइट टू हेल्थ बिल पर चिकित्सकों के विरोध को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राइट टू हेल्थ बिल राजस्थान की जनता व डॉक्टरों के हित में है. डॉक्टरों का हम सम्मान करते हैं उनकी बात सुनेंगे. खाचरियावास ने कहा कि चिकित्सकों को लगता है कि बिल में कोई कमी है तो वह अपने सुझाव बताएं हम उनके सुझावों को बिल में शामिल करेंगे.
खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के जन घोषणा पत्र की 86 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर चुके हैं. दूसरी ओर केंद्र सरकार ने जो वादे किए अब तक पूरे नहीं किए हैं. दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन केंद्र सरकार सुन नहीं रही है पेट्रोल डीजल और आटे के दाम आसमान पर है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan : मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे किरोड़ीलाल मीणा, इस सवाल पर आया ये जवाब
राज्य की कानून व्यवस्था बेहतर
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था 100 गुना बेहतर है. एमपी और यूपी से बेहतर कानून व्यवस्था राजस्थान की है. पेपर लीक में शामिल लोगों पर सख्त कार्यवाही हो रही है. कांग्रेस की सरकार जनकल्याणकारी और विकास कारी सरकार है. अब बीजेपी जनता को गुमराह करने के लिए बाहर झूठ बोलती थी. अब अंदर भी बोलना चाहिए लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि अंदर नियम कायदे और कानून से बंधे हुए.
बीजेपी ने उठाए सवाल ?
दूसरी ओर बीजेपी ने बिल को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करके कहा कि राइट टू हेल्थ बिल पर कांग्रेस सरकार की मंशा क्या है? जिन चिकित्सकों ने कोविड-19 के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए योद्धा की तरह काम किया, उनके साथ इतना निर्दयता पूर्ण व्यवहार शोभा नहीं देता मुख्यमंत्री जी.