Jaipur: राजधानी में 7 और 8 अक्टूबर को होने वाली इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर आज अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने शहर का एक ही गाड़ी में बैठकर विजिट किया. जिसमें शहर के सौंदर्यकरण, पेंटिंग्स, रंग-रोगन, बिजली के पोल की मेंटिनेंस को लेकर निर्देश दिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने जेडीए से रवाना होकर जवाहर सर्किल वाया जेएलएन मार्ग-एयरपोर्ट टर्मिनल 2, जवाहर सर्किल - साउर्थन बाईपास- बालाजी मोड - जगतपुरा आरओबी- महल रोड - बॉम्बे हॉस्पिटल - जेईसी (सीतापुरा) - टोंक रोड - अजमेरी गेट वाया टोंक रोड - रामनिवास गार्डन - जेडीए वाया जेएलएन मार्ग से जयपुर शहर का दौरा किया गया.


विजिट के दौरान जेएलएन मार्ग की मीडियन के सौंदर्यीकरण करने, जेएलएन मार्ग पर बने हुए बस शेल्टर्स सौंदर्यीकरण करने, मालवीय नगर पुलिया की दीवार पर पेंटिग्स दोबारा करवाने, जेएलएन मार्ग पर लाईट के पोल्स का मेंटीनेंस करने, रंग रोगन करने, जवाहर सर्किल पर लैण्डस्केपिंग दुरूस्त करने, जवाहर सर्किल से बालाजी मोड तक सड़क मीडियन का सौंदर्यीकरण, सड़क की दोनों ओर की दीवारों का रंग रोगन करने के निर्देश दिये गए.


प्रताप नगर में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा निर्मित चौपाटी का भी निरीक्षण किया गया. विजिट में एसीएस उधोग वीनू गुप्ता, प्रमुख सचिव कुंजी लाल मीणा JDC रवि जैन, निगम आयुक्त महेंद्र सोनी, विश्राम मीणा, आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा, डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया, निदेशक अभियांत्रिकी - जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम जयपुर, वन संरक्षक - जेडीए द्वारा सिटी विजिट किया जा रहा है. 


 जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें​...


ये भी पढ़े- 36 साल पुरानी इस फोटो में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को पहचानिए, इसमें 2 दूसरे दिग्गज भी शामिल


ये भी पढ़े- राजस्थान के 36 जिला न्यायाधीशों सहित 82 न्यायिक अधिकारियों ने की नालसा मीट में शिरकत