राष्ट्रपति चुनाव : राजस्थान में कांग्रेस सरकार लेकिन यहां भी कैसे जीत गई बीजेपी ?
President election 2022 : राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए द्रोपदी मुर्मू बीजेपी और सहयोगी दलों NDA और यशवंत सिन्हा Congress और उसके सहयोगी दलों के गठबंधन के उम्मीदवार है. राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है. लेकिन यहां भी BJP बढ़त बनाने में कैसे कामयाब रही
President election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के गठबंधन एनडीए की ओर से द्रोपदी मुर्मू मैदान में है. तो कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के गठबंधन यूपीए की ओर से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार है. लेकिन रौचक बात ये है कि यूपीए के यशवंत सिन्हा राजस्थान जैसे राज्य से भी बढ़त नहीं ले रहे है जहां कांग्रेस सरकार है.
राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सांसदों के साथ साथ राज्यों की विधानसभा से विधायक भी इसमें मतदाता होते है. लेकिन विधायक और सांसद के वोट का मूल्य अलग अलग होता है. सांसदों के वोट की कीमत तो सबकी बराबर होती है. लेकिन विधायकों के वोट की कीमत राज्यवार अलग अलग होती है. विधायकों के वोट की वैल्यू उस राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय होती है.
देश में सबसे ज्यादा वोट वैल्यू उत्तर प्रदेश के विधायक की होती है. यूपी में MLA की वोट वैल्यू 208 होती है. तो सबसे कम सिक्किम के विधायक की वोट वैल्यू होती है जो सिर्फ 7 है. राजस्थान में एक विधायक के वोट की वैल्यू 129 है.
क्या है राजस्थान में राष्ट्रपति चुनाव का गणित
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें, राज्यसभा की 10 सीटें और विधानसभा की कुल 200 सीटें है. लोकसभा की 25 सीटों में 24 बीजेपी के सांसद है. 25वें सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. इसके अलावा राज्यसभा के 10 सांसदों में से 6 सांसद कांग्रेस के और BJP के 4 सांसद है. विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के 108 विधायक है. हालांकि कांग्रेस को निर्दलीय और अन्य पार्टियों को मिलाकर कुल 126 विधायकों का समर्थन हासिल है. बीजेपी की MLA शोभारानी कुशवाहा भी कांग्रेस के साथ है. ऐसे में संख्या 127 हो जाती है. तो बीजेपी में शोभारानी कुशवाहा के अलावा 70 विधायकों और 3 आरएलपी के मिलाकर कुल 74 विधायकों का समर्थन हासिल है.
कांग्रेस को कुल कितने वोट मिल रहे
राष्ट्रपति चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस को मिलने वाले वोटों की बात करें तो लोकसभा सांसद उनका है नहीं. इसके अलावा राज्यसभा के 6 सांसदों को वोट मिलेंगे. सांसद के 1 वोट की वैल्यू 700 होती है. ऐसे में 6 सांसदों की कुल वैल्यू 4200 हो गई. इसके अलावा 127 विधायकों का समर्थन हासिल है. 1 विधायक का वोट 129 की वैल्यू होती है. ऐसे में कांग्रेस के पक्ष में विधायकों के वोट की वैल्यू 16,383 हो जाती है. विधायकों की 16,383 और 6 सांसदों की वैल्यू 4200 मिलाकर कुल 20,583 होती है.
बीजेपी को कुल कितने वोट मिल रहे
राजस्थान में बीजेपी के साथ लोकसभा के सभी 25 सांसद और 4 राज्यसभा के सांसद है. कुल 29 सांसद द्रोपदी मुर्मू को वोट मिला. एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 होती है. तो 29 सांसदों के वोट की वैल्यू 20,300 होती है. विधायकों में 70 बीजेपी के और 3 आरएलपी के विधायक साथ है. तो उन 73 विधायकों के वोट की वैल्यू 9,417 हुई. विधायकों की 9,417 और सांसदों की 20,300 वोट वैल्यू मिलाकर द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में कुल वोट वैल्यू 29,717 होती है.
बीजेपी को राजस्थान से मिलने वाले कुल वोटों की वैल्यू 29,717 होगी. तो कांग्रेस को मिलने वाले वोट की वैल्यू 20,583 होगी. लिहाजा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने और कांग्रेस के विधायक बीजेपी से दो गुणा के करीब होने के बावजूद बीजेपी राजस्थान में बड़े अंतर से राष्ट्रपति उम्मीदवार को जिता रही है. इसकी बड़ी वजह ये है कि लोकसभा के सभी सांसदों के वोट बीजेपी के खाते में जा रहे है. सांसदों की वोट वैल्यू भी ज्यादा होती है. लिहाजा बीजेपी विपक्ष में होकर भी यहां से मार्जिन बनाने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें