जयपुर: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई प्रेसवार्ता, भाजपा पर कांग्रेस ने जमकर साधा निशाना
देशभर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी अंतिम रुप दे रही है. इसी कड़ी में राजस्थान सहित देशभर के 27 राज्यों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेसवार्ता आयोजित की. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से मुखातिब हुए.
Jaipur: देशभर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी अंतिम रुप दे रही है. इसी कड़ी में राजस्थान सहित देशभर के 27 राज्यों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेसवार्ता आयोजित की. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से मुखातिब हुए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकालने के पीछे मकसद यही है कि आज देश में जो हालात बने हुए हैं, देश को बचाने और लोगों में जन जागरूकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें प्रत्येक दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा होगी और 150 दिन में 3500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. प्रदेश में करीब 21 तक यात्रा का पड़ाव रहेगा, यात्रा में प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता भी जुड़ेंगी, कई जगहों पर चौपाल और आम सभाएं भी आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें : Teachers Day 2022: अपनी जान जोखिम में डालकर मानव तस्करों से भीड़ गए उदयपुर के यह गुरु, आज होंगे सम्मानित
एआईसीसी की ओर से प्रेसवार्ता के लिए राजस्थान भेजे गए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा करने की आवश्यकता इसलिए पड़ी की एक आदमी ने इस देश को सपने बहुत दिखाए लेकिन जनता से किए गए कोई भी वादे पूरे नहीं हुए. केवल दो बड़े उद्योगपतियों को छोड़ किसी के सपने पूरे नहीं हुए. यूपीए राज में 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले, उनमें से 23 करोड़ लोग फिर से आठ साल में गरीबी की रेखा से नीचे आ गए, केंद्र सरकार बेशर्मी से देश की बेशकीमती संपत्तियां उद्योगपतियों को कोड़ियों के भाव बांट रही है, जिन सार्वजनिक क्षेत्र के कारखानों को बेचा गया उनकी जमीन की कीमत ही नहीं लगाई. केवल कारखाने की कीमत लगाकर उसे 100 गुना कम कीमत पर चहेते उद्योगपतियों को बेच दिया. इस लूट से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहें हैं. हालात यह है कि कोई ज्यादा बोलता है तो उसके पीछे ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई लगा देते हैं.
बीजेपी और ईस्ट इंडिया कंपनी की वर्किंग एक जैसी है
इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी और ईस्ट इंडिया कंपनी की वर्किंग एक जैसी है, दोनों के बीच बहुत सी समानताएं हैं. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी देश को अलग अलग तरीके से बांटकर लूटा, जो काम ईस्ट इंडिया कंपनी के लोग करते थे, वही काम आज मोदी सरकार और उनकी पार्टी कर रही है. ईस्ट इंडिया कंपनी और बीजेपी सरकार की वर्किंग एक है, ये जुड़ंवा भाई की तरह है. इतिहास बताता है कि जब हम बंटे, तब हम कमजोर ही नहीं गुलाम भी हुए हैं, पैसे के बल पर और एजेंसियों के दम पर सरकार गिराने का खेल चल रहा है. आठ सालों में बेरोजगारी, मंहगाई ,सामाजिक तनाव के साथ देश की कई संस्थाएं ध्वस्त कर दी गई हैं. उनकी क्रेडिबिलिटी कुछ नहीं रह गई, बहुत सी संस्थाएं बीजेपी की एक सेल के तौर पर काम कर रही हैं. आर्थिक केंद्रीयकरण बहुत बड़ा खतरा है. देश को धर्म, जाति और भाषा के नाम पर बांटने के लिए नागपुर और दिल्ली में प्लानिंग बनती है, सरकार इसे जमीन पर उतारती है, यह बहुत खतरनाक खेल चल रहा है. प्रमोद तिवारी ने चेताया कि राहुल गांधी की पैदल यात्रा की भाजपा कॉपी करने का प्रयास नहीं करें, इतनी लंबी यात्रा करना 56 इंच वालों के बस की बात नहीं है, कॉपी करने का प्रयास किया तो कई नेता रास्ते में ही रह जाएंगे.
बीजेपी का प्रिय खेल सरकारों को गिराना है
प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रियासत काल में राजा महाराजाओं का प्रिय खेल शतरंज होता था, उसी तरह से मोदी सरकार में बीजेपी का प्रिय खेल चुनी हुई सरकारों को धनबल और जांच एजेंसियों के जरिए गिराना है, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक सहित कई राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया. विपक्ष के नेताओं को मुद्दों पर संसद में बोलने नहीं दिया जाता है, और जो लोग केंद्र सरकार से मुखर होकर सवाल करते हैं, उन्हें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से डराया जाता है. कई लोग आज डरे सहमे रहते हैं. राहुल गांधी ने भी कहा कि वो ईडी से नहीं डरते हैं. भारत जोड़ो यात्रा के परिणाम आने वाले दिनों में दिखेंगे. कांग्रेस का कार्यकर्ता एकजुट़ होकर केंद्र सरकार की नीतिगत खामियों को उजागकर करेगा, सड़क से लेकर संसद तक सवालों की बौछार होगी.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- सुहागरात पर घूंघट खोलने से पहले ही दूल्हे ने की ऐसी हरकत, फट गई दुल्हन की आंखें, लगी दनादन पीटने
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार