Jaipur: माँ काली पर बनने वाली लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुर्खियों में आया पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फ़िल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. जयपुर में करणी सेना के विरोध के बाद अब सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी ने भी झोटवाड़ा पुलिस थाने में डॉक्यूमेंट्री को लेकर रिपोर्ट दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूरज सोनी का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगातार उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है. फ़िल्म डायरेक्टर लीना ने पहले डॉक्यूमेंट्री पोस्टर में माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया और अगले ही दिन भगवान शिव और माँ पार्वती का अभद्र फोटो ट्वीट किया है जो कि बर्दाश्त करने लायक नहीं है. माँ काली पर बनने वाली इस डॉक्यूमेंट्री में धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवा़ड़ किया जा रहा है. इसी को लेकर डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. 


यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.