Jaipur: लंबे समय के बाद एक बार फिर से PCC में मंत्री दरबार शुरू होने जा रहा है. कल से राजस्थान सरकार (Rajasthan Governmnt) के मंत्री और PCC पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे, जनता की समस्याएं सुनेंगे. उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर कल से प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PCC में लगने वाले इस जनता दरबार में प्रतिदिन दो या तीन मंत्रियों का रोस्टर रहेगा, जिसमे प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को जनसुनवाई होगी. आमतौर पर सुबह 11 से 2 बजे तक जनसुनवाई होगी, लेकिन कल पहले दिन बदले हुए समय पर जनसुनवाई होगी. कल गहलोत कैबिनेट मीटिंग (Gehlot Cabinet Meeting) की वजह से जनसुनवाई का समय बदला गया है. कल PCC में दोपहर 2 बजे से जनसुनवाई होगी.


यह भी पढ़ें- डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर कसा तंज, कहा- चालनी तो बोल छाजला भी बोल रहा है


कल पहले दिन मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla), सुखराम विश्नोई जनसुनवाई करेंगे. जिसमे पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा और पीसीसी सचिव देशराज मीणा भी मौजूद रहेंगे. दरअसल कल सुबह मुख्यमंत्री आवास पर साढ़े 11 बजे कैबिनेट बैठक होनी है. इसमें सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सरकार के तीन साल के कार्यकाल के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा, लेकिन आने वाले दिनों में जनसुनवाई का समय दोपहर 2 बजे ही रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें- सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर 1 करोड़ महिलाओं को सौगात, CM गहलोत लॉन्च करेंगे उड़ान योजना


इससे पहले भी राजस्थान (Rajasthan News) में गहलोत सरकार बनने के बाद PCC में मंत्रियों का जनता दरबार शुरू किया गया था, लेकिन कांग्रेस के सियासी घमासान के चलते ये बंद हो गया था. अब एक बार फिर से इसकी कवायद की जा रही है.