डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर कसा तंज, कहा- चालनी तो बोल छाजला भी बोल रहा है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1047489

डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर कसा तंज, कहा- चालनी तो बोल छाजला भी बोल रहा है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सीकर निजी निवास पर जनसुनवाई की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किए

गोविंद सिंह डोटासरा

Jaipur: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने भाजपा और भाजपा के नेताओं पर आरोप जड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सीकर निजी निवास पर जनसुनवाई की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किए और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का तंज कसा.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर सत्ता हासिल करने के लिए धर्म का ठेकेदार बनने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री धार्मिक संस्थानों में लोकार्पण कर अपनी फोटोग्राफी करवा कर अपने आप को धर्म का ठेकेदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं वह केवल सत्ता हासिल करने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) केवल धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है और उसका केवल एक ही मकसद है सत्ता हासिल करना.

यह भी पढ़ें- झुंझुनूं के लिए आज की सबसे अच्छी खबर, जिले में बढ़ी फिर से बेटियों की संख्या

भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति कर धार्मिक द्वेष फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर यह कहते हुए तंज कसा कि गजेंद्र सिंह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन वह उनके मुंगेरीलाल के सपने हैं. डोटासरा ने उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें गजेंद्र सिंह ने कांग्रेस की रैली पर सवाल खड़े किए थे. इस पर डोटासरा बोले कि कांग्रेस (Congress) की रैली शानदार सफल हुई. स्टेडियम की कैपेसिटी से दोगुने लोग स्टेडियम के बाहर खड़े थे और एलईडी पर पूरी सभा और रैली को देखा और सुना गया.

उन्होंने राजस्थानी में कहावत कहते हुए फिर से गजेंद्र सिंह पर तंज कसा और कहा की चालनी तो बोल छाजला भी बोल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए हिंदू और हिंदुत्व के बयान पर डोटासरा ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस गांधीवादी नीतियों पर काम करती है. गांधीजी की हिंदू होते हुए जो सभी धर्मों के लिए नीतियां थी उसी पर कांग्रेस काम कर रही है वहीं भाजपा हिंदुत्ववादी गोडसे की नीतियों पर काम कर रही हैं और धर्मों के बीच में नफरत फैलाने का काम कर सत्ता में बना रहना चाहती है.

यह भी पढ़ें- Jaipur: अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन

उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते महंगाई चरम पर है. आमजन परेशान है किसान (Farmer) परेशान हैं. जबकि कांग्रेस सब की खुशहाली की नीतियों पर काम करती है. उन्होंने खुद के शिक्षा मंत्री के पद से मुक्त होने पर अपने आपको रिलैक्स महसूस करते हुए कहा कि वह संगठन के आदमी है और संगठन को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे. आने वाले दिनों में जिला तहसील और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और कांग्रेस को और मजबूत किया जाएगा इन कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा की गलत नीतियों से आम जन को अवगत कराते हुए कांग्रेस की रीती नीतियों से आम जन को जोड़ने का काम किया जाएगा हमारी सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिले इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

Trending news