Jaipur: जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जनसुनवाई की. पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के साथ ही सचिव महेन्द्र खेड़ी और राजेन्द्र यादव भी जनसुनवाई के दौरान मौजूद रहें, वहीं राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग आज जनसुनवाई के दौरान मौजूद नहीं रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः आखिर राजमाता गायत्री देवी ने क्यों छोड़ी थी राजनीति, जानें इंदिरा गांधी से मनमुटाव की वजह?


जनसुनवाई के दौरान डेयरी समितियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी अपनी शिकायत लेकर मंत्री से मिला. डेयरी समिति संचालकों का जयपुर डेयरी अध्यक्ष पर आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी समितियों पर बल्क मिल्क कूलर मशीनें चालू नहीं होने दी जा रही हैं. समिति संचालकों के मुताबिक 472 समितियों को बीएमसी अलॉट की गई थी, इनमें से 150 बीएमसी 6 महीने से बेकार पड़ी हैं जबकि समितियों को उसकी किश्तें चुकानी पड़ी रही हैं. गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने इस पर कहा कि पुराने एमडी ने रिटायरमेंट से पहले ये बीएमसी आवंटित की हैं, धारा 55 के तहत इसकी जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही होगी.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : पेपर आउट से हुई फजीहत के बाद REET परीक्षा 23-24 जुलाई को, क्या NEET परीक्षा के तरह कड़े होंगे नियम ?