Jaipur: करीब एक महीने के अंतराल के बाद आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फिर जनता दरबार लगा. राजस्व मंत्री रामलाल जाट और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जनसुनवाई की. पीसीसी पदाधिकारी वेदप्रकाश सोलंकी, प्रशान्त शर्मा और फूल सिंह ओला भी जनसुनवाई के दौरान मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनसुनवाई के बाद मीडिया से रुबरु होते हुए मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि तबादले से सबंधित एप्लीकेशंस लेकर भी लोग जनसुनवाई में आ रहे हैं और इसमें भी शिक्षा विभाग की सर्वाधिक एप्लीकेशन है.


 हमारी मंशा है की अधिक अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान हो. जनसुनवाई के दौरान कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर कहा कि जनसुनवाई में कई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपनी समस्याओं को लेकर आए.


ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा अगर बयान नहीं देती तो मौलाना सामने नहीं आता और आज कन्हैयालाल जिंदा होता- रामलाल जाट


वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए विधायक की डिजायर अनिवार्य नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस के जितने भी पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता है, चाहे वह पूर्व प्रधान हो या पूर्व पदाधिकारी हो या अन्य और कोई हो. मंत्री विधायकों को उनके सीधे काम करने चाहिए.


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें