अमरनाथ हादसे पर जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक, व्यक्त की संवेदनाएं
जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद पानी का सैलाब आया था.
Jaipur: जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद पानी का सैलाब आया था, जिसमें 15 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान मौत हो गई थी. जिसमें से राजस्थान के भी कुछ लोग शामिल है.
यह भ ी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा
इस हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अमरनाथ हादसे पर अपनी संवेदनाएं जताई है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि, यह एक प्राकृतिक हादसा था और घटना के बाद से ही लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन के लोग लगातार जुटे हुए हैं.
इसके साथ ही प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदानाए जताते हुए कहा कि, हादसे में जान गंवाने वालों में राजस्थान के भी कुछ लोग शामिल हैं. बीजेपी नेताओं ने मृतकों के प्रति संवेदना जताने के साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.