नहीं रहीं महारानी: 96 साल की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ-2 ने ली अंतिम सांस, ब्रिटेन में शोक की लहर
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 का निधन हो गया. 96 साल की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ ने स्कॉटलैंड में अंतिम सांस ली.
लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 का निधन हो गया. 96 साल की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ ने स्कॉटलैंड में अंतिम सांस ली. बकिंघम पैलेस ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की जानकारी दी है. मीडिया जानकारी के अनुसार, “किंग और क्वीन कंसॉर्ट आज बालमोराल में ही रहेंगे और कल लंदन वापस लौटेंगे.”
एलिजाबेथ साल 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनीं थीं. एलिजाबेथ ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक मोनार्क रहीं, वो सत्तर साल तक ब्रिटेन की सम्राट थीं. महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के सम्राट बन सकते हैं.
महारानी के निधन से पूरी दुनिया दुखी- ट्रस
ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने उनके निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि महारानी के निधन से दुखी हूं, महारानी प्रेरणास्त्रोत थीं, निधन से पूरी दुनिया दुखी है. मेरे विचार और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार इस समय महारानी के परिवार के साथ हैं. बता दें कि दो दिन पहले 6 सितंबर को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने महारानी से मुलाकात की थी.मुलाकात के बाद पीएम ट्रस ने तस्वीर भी जारी की थी.
पीएम मोदी ने दुख जताया
एलिजाबेथ के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से बहुत आहत हूं. एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज शासक के रूप में याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं. पीएम मोदी ने अगला ट्वीट किया, "मैं 2015 और 2018 में यूके की यात्राओं के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मिला था. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे एक रूमाल दिखाया था, जो महात्मा गांधी ने उनकी शादी में क्वीन को गिफ्ट किया था."
1926 को लंदन में हुआ था जन्म
जानकारी के मुताबिक, स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में महारानी एलिजाबेथ की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया था. महारानी के बेटे प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला, पोते प्रिंस विलियम्स, प्रिंस हैरी स्कॉटलैंड पहुंच गए थे. एलिजाबेथ का जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन में हुआ था.