लेटर बम पर मंत्री Raghu Sharma का बड़ा बयान, बोले- BJP में आ गए दोयम दर्जे के नेता
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिस तरह के हालात आज भाजपा में बने है. उससे ये स्पष्ट होता है कि भाजपा एक अनुशासनहीन पार्टी बन गई है.
Jaipur: भाजपा (BJP) में लेटर बम (Letter Bomb) को लेकर घमासान के बीच चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने राजस्थान नेतृत्व को लेकर बड़ा कटाक्ष किया है.
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा में दोयम दर्जे के नेता आ गए है, जिनका कोई कद नहीं है. लड़ाइयां भाजपा में है, हालांकि ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला लेकिन खुद का घर संभालने के बजाय ये कांग्रेस पर बार बार आरोप लगाते हैं.
यह भी पढ़ें- BJP में लेटर बम से सियासी बवाल, कैलाश मेघवाल-कटारिया में ठनी
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिस तरह के हालात आज भाजपा में बने है. उससे ये स्पष्ट होता है कि भाजपा एक अनुशासनहीन पार्टी बन गई है. राजस्थान में एक तरफ कांग्रेस पार्टी शानदार काम कर रही है. राजस्व की कमी होने के बावजूद राजस्थान में विकास कार्य (Development Work) रूकने नहीं दिए गए. वहीं, दूसरी ओर भाजपा सिर्फ गंदी राजनीति पर उतारू है.