Jaipur: रेल रोको किसान आंदोलन (Farmer Protest) आज देश भर के सभी रेल पटरीओ, स्टेशनों पर किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे विभिन्न स्टेशनों और रेल पटरी पर रेल रोको आंदोलन का असर देखा जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे में 13 रेलगाड़ियों को रद्द किया और एक रेलगाड़ी को डायवर्ट किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jhunjhunu Minor Rape Case: आरोपी हेडमास्टर रिमांड पर, दोनों शिक्षिकाओं को जेल


रेल रोको आंदोलन को लेकर रेलवे प्रशासन ने सभी रेलवे स्टेशनों और पटरी पर सुरक्षा जाब्ता तैनात किया गया है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर भी सीटू यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य किसान आंदोलन का समर्थन देकर प्रदर्शन कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन जयपुर पर भी सुरक्षा जाब्ते के लिए रेलवे सुरक्षा बल और राजस्थान पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.


यह भी पढ़ें- Alwar पुलिस ने बदमाशों पर कसा शिकंजा, कई वारदातों का किया खुलासा


 रेल रोको आंदोलन को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि किसान आंदोलन रेल पटरी पर बैठने के कारण 13 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया. एक रेलगाड़ी को डायवर्ट किया गया. सभी रेल यात्रियों से भी अपील की है कि रेलवे की वेबसाइट पर रेल संचालन को लेकर ही आप यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे क्योंकि रेल संचालित नहीं होने पर आप रेलवे स्टेशन नहीं आने की अपील की है.