Rajasthan: जल संसाधन मंत्रालय ने देशभर से असुरक्षित बांधों की रिपोर्ट मांगी है. सेफ्टी ऑडिट देशभर के बांधों की शुरू हो गई है. राजस्थान के भी बांधों के सेफ्टी ऑडिट को शुरू किया गया है. देश में कुल 234 बांध इस दायरे में आते हैं. इनमें सर्वाधिक 63 बांध एमपी में हैं. इस बारे में संसद की स्थायी समिति से अलर्ट मिलने के बाद जल संसाधन मंत्रालय ने सेफ्टी ऑडिट शुरू कराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में करीब 28 बांध ऐसे हैं जो 100 साल पुराने हैं. जिसमें से 4 बांधों को लेकर जल संसाधन मंत्रालय ने सेफ्टी ऑडिट के लिए रिपोर्ट मांगी है राज्य को 3 महीने में इस रिपोर्ट को सौपनी है. राज्य के स्वरूप सागर उदय सागर राजसमंद और जयसमंद बांध की रिपोर्ट सौपनी है.


हाल ही में ज़ी मीडिया ने असुरक्षित बांधो को लेकर रिपोर्ट दिखाई थी. जिसमे राजस्थान के 28 बांधों ने अपने 100 बरस पूरे कर लिए है.लेकिन इसके बावजूद इन बांधों को जल संसाधन विभाग रिटार्यड नहीं कर रहे है या फिर इनका जीर्णोदार नहीं किया जा रहा है.क्योंकि अक्सर बांधों की उम्र 100 साल मानी जाती है.


जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर रवि सोलंकी का कहना है कि हमने सर्वे करवाकर 36 पुराने बांध चिंहित करवाए है,वर्ल्ड बैंक से स्वीकृति के बाद बांधों के जीर्णोद्धार का काम किया जाएगा,जिसके बाद ये बांध सुरक्षित होंगे.  


ये भी पढ़ें- क्या राजस्थान की जेलों में नहीं है कड़ाई? बाड़मेर में क्यों खुले आम हो रहा मोबाइल का उपयोग