Rajasthan: राज्य में 100 से ज्यादा उम्र के करीब 14000 मतदाता, 1 अक्टूबर को किए जाएंगे सम्मानित
Jaipur: 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर निर्वाचन विभाग की ओर से शतायु वरिष्ठजनों को सम्मानित किया जाएगा. प्रदेशभर की बात की जाए तो 100 साल की उम्र पार करने वाले 14976 मतदाता हैं. झुंझुनू जिले में सबसे ज्यादा मतदाता है.
Jaipur: 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर निर्वाचन विभाग की ओर से शतायु वरिष्ठजनों को सम्मानित किया जाएगा. प्रदेशभर की बात की जाए तो 100 साल की उम्र पार करने वाले 14976 मतदाता हैं. झुंझुनू जिले में सबसे ज्यादा 1688 वृद्ध मतदाता है. वहीं बारां जिले में सबसे कम 73 वृद्ध मतदाता है.
जिलों में 100 साल की उम्र पार करने वाले वृद्ध मतदाता
जयपुर में 1 हजार 126
उदयपुर में 968
भीलवाड़ा में 844
सीकर में 828
पाली में 820
बारां में 73
चूरू में 96
टोंक में 103
धौलपुर में 121
जैसलमेर में 153 मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन मतदाताओं का अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान किया जाएगा. जो वृद्धजन चलने फिरने में सक्षम हैं, उन्हें सार्वजनिक रूप से पंचायत भवन या स्कूल भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा और जो वृद्धजन आने- जाने में सक्षम नहीं हैं, अधिकारी उनके पास पहुंचेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे. इस कार्यक्रम में चुनावी पाठशाला के सदस्य मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- DA Hike: नवरात्रि पर मां दुर्गा की केंद्रीय कर्मचारियों पर कृपा, इस बार आएगी बढ़ी सैलरी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश की निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इन वृद्धजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. वृद्धजनों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.