Rajasthan Corona Update: 18,298 नए मामले सामने आए, 159 रोगियों की मौत
Rajasthan Corona News: चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के18,298 मामले सामने आए. जयपुर में 4456, जोधपुर में 2212 व उदयपुर में 1212 नए मामले सामने आए हैं
Jaipur: राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,298 नए मामले आए जबकि 159 रोगियों की मौत की जानकारी मिली. राज्य में उपचाराधीन रोगियों (Active Case) की संख्या 1,89,178 है. राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,558 लोगों की जान जा चुकी है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के18,298 मामले सामने आए. जयपुर में 4456, जोधपुर में 2212 व उदयपुर में 1212 नए मामले सामने आए हैं. नए संक्रमितों में सुजानगढ़ (चुरू) से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक मनोज मेघवाल भी शामिल हैं. विभाग ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11,262 लोग ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Dungarpur: DM ने पार्षदों से की अपील, कहा-कोविड गाइडलाइन पालन करवाने में करें मदद
गौरतलब है कि राज्य में कोविड मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतिदिन कोविड की समीक्षा बैठक कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद गृह विभाग ने 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है.
(इनपुट-भाषा)