Rajasthan: राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ.सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में जल भवन में हुई. जेजेएम की समीक्षा बैठक में ये आंकडे सामने आए. बैठक में बताया गया कि मिशन के तहत अभी तक 44 लाख 49 हजार जल कनेक्शन हो चुके हैं.बैठक में डॉ. अग्रवाल ने जल कनेक्शन की गति बढाने के निर्देश दिए और अधिशाषी अभियंता के स्तर पर निरंतर समीक्षा करने को कहा. उन्होंने पीएचईडी रीजन वाइज अधीक्षण अभियंताओं से प्रगति की जानकारी ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभिन्न रीजन की अलग से वीसी कर एफएचटीसी की प्रगति की समीक्षा करने एवं विशेषकर उदयपुर,बांसवाड़ा,डूंगरपुर जिलों में एफएचटीसी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.


उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में जनवरी से मार्च 2023 तक तीन महीनों में प्रदेश में 7 लाख 34 हजार 715 जल कनेक्शन किए गए थे.इस वित्तीय वर्ष में भी यही गति बरकरार रही तो राजस्थान जल कनेक्शन के मामले में काफी ऊपर आ जाएगा.उन्होंने जयपुर, अजमेर, हनुमानगढ़,सवाई माधोपुर एवं भरतपुर को भी एफएचटीसी की गति बढ़ाने के निर्देश दिए.


बैठक में जल गुणवत्ता परीक्षणों की प्रगति की भी समीक्षा की गई.डॉ.अग्रवाल ने जीवाणु प्रदूषित एवं रसायनिक स्त्रोतों के उपचारात्मक उपाय,आंगनबाडी केन्द्रों, विद्यालयों,घरेलू जन कनेक्शनों के साथ ही ग्रामवार जल स्त्रोतों के गुणवत्ता परीक्षण,महिलाओं को एफटीके प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली.


ये भी पढ़ें- Rajendra Gudha: राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी से विधानसभा में मचा हड़कंप,आखिर क्यों छीनी गई?