Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP के बाद अब कांग्रेस ने भी की घोषणा पत्र जारी, महिलाओं से किए कई वादें
Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए BJP के बाद अब कांग्रेस ने भी की घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने राजस्थान विजई के लिए जनता से कई वादें किए है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए BJP के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. हालांकि कांग्रेस के द्वारा पहले भी जनता से कई वादें किए गए है, लेकिन कांग्रेस ने राजस्थान में घोषणा पत्र जारी करके श्रमिकों, रोजगारों, युवा शक्ति, एवं महिलाओं से कई वादें किए है.
यह भी पढ़े: जयपुर की 19 विधानसभा में होम वोटिंग का पहला-दूसरा चरण पूरा, मतदान से पहले कई लोग छोड़ गए दुनिया
सीसीटीवी कैमरों की स्थापना
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में महिला सशक्तिकरण से वादें करते हुए कहा है कि ''महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना सुनिश्चित करेंगे'' इसके साथ ही घरेलू हिंसा, यौन शोषण, दहेज के मुद्दे, जल्दी और जबरन विवाह सहित महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा को रोकने के प्रयास करेंगे.
यौन उत्पीड़न विरोधी समिति
वहीं ''सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अदालतों में यौन उत्पीड़न विरोधी समिति CASH (Committee Against Sexual Harassment) को सक्रिय करेंगे'', समिति की बैठकों की नियमित निगरानी करेंगे. इसके साथ ही ''महिलाओं को उनके मासिक धर्म चक्र के दौरान काम के समय में विशेष अवकाश का प्रस्ताव लागू करने'' की भा बात कही.
यह भी पढ़े: विद्युत करंट से 17 वर्षीय युवक की मौत
सुविधायुक्त महिला छात्रावास स्थापित
कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिला छात्रों और कर्मचारियों के लिए प्रत्येक जिले में सुविधायुक्त महिला छात्रावास स्थापित करने एवं लैंगिक समानता की प्रगति पर निगरानी के लिए अलग-अलग लैंगिक आंकड़े तैयार करने की भी बात कही गई.
नई शिक्षा नीति
इसके साथ ही महिलाओं के शिक्षा को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति, मॉडल स्कूलों की संख्या दुगनी, शिक्षा बजट में वृद्धि, घुमंतू जनजातियों के लिए आवासीय विद्यालय, सरकारी स्कूलों का डिजिटलीकरण, विश्वविद्यालयों में लंबे समय से चले आ रहे पेंशन संकट का उचित समाधान, विश्वविद्यालयों में संविधान प्रशिक्षण, छात्रों के लिए इंटनीशप कार्यक्रम, राजीव गांधी छात्रवृत्ति विस्तार करने की बात कही गई.
यह भी पढ़े: हाईकोर्ट ने सहायक रेडियोग्राफर भर्ती में अपात्रों को शामिल करने पर स्वास्थ्य विभाग से मांगा जवाब