Gehlot government non-Brahmins priests News: राजस्थान के मंदिरों में अब गैर ब्राह्माणों को सरकारी एंट्री मिली है.सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने इसके लिए विधिवत एक विभाग का भी गठन किया है, जिसका नाम दिया गया है, देवस्थान विभाग, राज्य के देवस्थान विभाग ने 22 पुजारियों के नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. इनमें 8 महिला पुजारी भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इस नए फरमान के बाद से देवस्थान विभाग के मंदिरों में न सिर्फ ब्राह्मण बल्कि एसटी, एससी और ओबीसी पुजारी भी सेवा-पूजा करेंगे.जानकारों कि मानें तो गहलोत सरकार से पहले तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने भी ये फैसला अपने राज्य में लागू कर चुकी है.


नियुक्ती में ये नाम शामिल


अभी गहलोत सरकार ने देवस्थान विभाग के तहत जयपुर के मंदिरों में गैर पंड़ितों को नियक्ती दी है. इसके लिए सरकार ने राजधानी के मंदिरों में 22 पुजारियों को नियुक्त किया गया है.नियुक्त किए गए सभी पुजारी वेल क्वॉलीफाई हैं. आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर हो या फिर कल्कि मंदिर, राधावल्लभ मंदिर हो या लक्ष्मी नारायण मंदिर. ऐसे 22 मंदिरों में अब नए पुजारी सेवा और पूजा करेंगे. 


2014 में पुजारी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी


आपको बता दें कि देवस्थान विभाग की ओर से साल 2014 में पुजारी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी,इसका रिजल्ट 9 साल बाद सितंबर 2022 में जारी हुआ. इसके बाद अप्रैल 2023 में पुजारियों को नियुक्ति पत्र भेजा गया. अब सरकार इनको मंदिर में पूजा-पाठ कराने का प्रशिक्षण दे रही है


13 हजार रुपए का मिलेगा मानदेय


जो 8 महिला पुजारी शामिल हैं. इस सूची में शामिल पुजारी 4 एसटी-एससी वर्ग से हैं, जबकि दो ओबीसी और बाकी सामान्य वर्ग के हैं.इन सभी के पास शैक्षणिक योग्यता में बीए, बीएड, एमएड, पीएचडी की डिग्री है. और इनमें से कुछ राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार में भी भाग ले चुके हैं. नियुक्ति के साथ ही अब इन पुजारियों को करीब 13 हजार रुपए मानदेय मिलेगा. 2014 फरवरी में बीजेपी शासन में 65 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी. जिसका परिणाम बीते साल निकाला गया. अब संभाग मुख्यालय पर 7 मैनेजर, 47 पुजारी और 11 सेवागीर को नियुक्त किया जा रहा है.


ये नाम हुए तय


मादा राम मेघवाल- मंदिर श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी चांदनी चौक जयपुर.सुमन चौधरी- मंदिर श्री जानकी वल्लभ जी जयपुर. अल्का शर्मा- मंदिर श्री गोपालजी गाड़ीचालान जयपुर. दिव्या पटेल-मंदिर श्री राधाकृष्ण जी जयपुर. शशिकांत शर्मा- मंदिर श्री रसिक बिहारी जी जयपुर. नितिन कुमार शर्मा- मंदिर श्री राधा मनोहर जी जयपुर. हनुमान प्रसाद- मंदिर श्री रघुनाथ जी राधानिवास जयपुर. कपिला- मंदिर श्री राधा वल्लभजी जयपुर
 
राजेंद्र प्रसाद शर्मा- मंदिर श्री गोवर्धन नाथ जी चौड़ा रास्ता जयपुर. पवन कुमार भारद्वाज- मंदिर श्री राधागोपाल जी जयनिवास उद्यान जयपुर. केदार मल स्वामी- मंदिर श्री गंगाजी जय निवास उद्यान जयपुर. पूनम यादव- मंदिर श्री मदन मोहन जी हवामहल जयपुर. रेखा-मंदिर चंद्र बिहारी जी बड़ी चौपड़ जयपुर. दर्शना देवी मंदिर श्री कल्कि जी जयपुर. जयप्रकाश जैमन श्री आनंद बिहारी जी बड़ी चौपड़ जयपुर. मोहन दाधिच- मंदिर श्री नवलकिशोर जी जयपुर. प्रियंका शर्मा- मंदिर श्री विश्वेसर जी चौड़ा रास्ता जयपुर.


 राजकुमारी मीना- मंदिर श्री जगतेश्वर जी जयपुर. देशराज बलाई- मंदिर श्री रामेश्वर जी पुराना घाट जयपुर. देवीलाल जाट- मंदिर श्री महताब बिहारी जयपुर. महेंद्र कुमार शर्मा- मंदिर श्री फतेहकुंज बिहारी जी जयपुर और मामराज शर्मा को मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी जयपुर नियुक्त किया गया है.


ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: मन की बात में बोले पीएम- 2025 तक देश होगा टीबी से मुक्त