Jaipur News: विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. अब चुनाव आयोग ने जिन बूथों पर 1450 से अधिक मतदाता हैं, वहां सहायक बूथ बनाने की मंजूरी दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 366 सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दी है. ये सहायक मतदान केंद्र राज्य के 32 जिलों की 125 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उन मतदान केंद्रों पर बनाए जाएंगे, जहां मतदाताओं की संख्या 1450 से अधिक हैं. ये मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र के साथ उसी भवन में स्थापित किए जाएंगे. राज्य में वर्तमान में 51 हजार 756 मूल मतदान केंद्र आयोग द्वारा अनुमोदित हैं. अब 366 सहायक मतदान केंद्रों के अनुमोदन के बाद 52 हजार 122 मतदान केंद्र हो गए हैं.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, इन्हें दिया टिकट


 


गुप्ता ने बताया कि यह केंद्र यथासंभव उसी भवन में बनेंगे और मतदाताओं की संख्या का विभाजन दोनों केंद्रों पर इस प्रकार किया गया है जिससे मतदान के दौरान लोगों को अधिक समय लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के अनुरूप सुगम, सहज, सुरक्षित मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी. मतदान केंद्रों पर टॉयलेट्स, पेयजल, बिजली, वॉलन्टियर्स, व्लीलचेयर, रैम्प सहित सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता रहेगी. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों पर साइनेज और हेल्प डेस्क की उचित व्यवस्था भी की जाएगी. प्रदेश में निर्वाचन विभाग द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद 366 सहायक मतदान केंद्रों का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, जिसका अनुमोदन प्राप्त हो गया है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस की तीसरी सूची जारी! 3 नेताओं के नाम नहीं, बीजेपी के इस MLA को दिया टिकट


 


कहां कितने सहायक नियुक्त
सबसे ज्यादा 92 सहायक मतदान केंद्र जयपुर जिले में स्थापित किए जाएंगे. इनमें स्थानाभाव के कारण 7 मतदान केंद्र के भवन उसी परिक्षेत्र में परिवर्तित किए गए हैं. जिलेवार जोधपुर में 45, कोटा और सवाई माधोपुर में 16-16, अलवर में 15, बीकानेर में 13, अजमेर, जालौर, चूरू में 12-12, भरतपुर, पाली, नागौर, हनुमानगढ़, टोंक में 11-11, सीकर में 9, झुंझुनूं, भीलवाड़ा में 7-7, उदयपुर, श्रीगंगानगर, झालावाड़ में 5-5, बाड़मेर, करौली, सिरोही में 4, बांसवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर में 3-3, दौसा और जैसलमेर जिलों में 2-2, बारां में 1 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. विधानसभावार देखा जाए तो सांगानेर में सर्वाधिक 26, झोटवाड़ा में 14, सरदारपुरा में 13 और हवामहल में 11 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.


मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो
गुप्ता ने बताया कि मुख्य बूथ के साथ ही सहायक बूथ बनाए जा रहे हैं. इन बूथों के नंबर मुख्य बूथ वाला ही रहेगा. केवल ए, बी, सी जोड़ दिया जाएगा. राजनीतिक दलों को भी जिला प्रशासन ने अवगत करा दिया है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.


गौरतलब है कि आयोग का उद्देश्य है कि बूथों पर मतदाताओं को अधिक देर तक न खड़ा होना पड़े. तुरंत वोट डालकर अपने घर जाएं. इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया है.