Rajasthan: कांग्रेस की तीसरी सूची जारी! 3 नेताओं के नाम नहीं, बीजेपी के इस MLA को दिया टिकट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1931798

Rajasthan: कांग्रेस की तीसरी सूची जारी! 3 नेताओं के नाम नहीं, बीजेपी के इस MLA को दिया टिकट

Rajasthan Congress Third List: राजस्थान में ED की छापेमारी के बीच कांग्रेस ने अपनी तीसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसके अंदर कुल 19 नाम शामिल किए गए हैं इनमें तारानगर से नरेंद्र बुडानिया को टिकट दिया गया है तो वहीं रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा को वहीं सीकर से राजेंद्र पारीक को रिपीट किया गया है

Rajasthan: कांग्रेस की तीसरी सूची जारी! 3 नेताओं के नाम नहीं, बीजेपी के इस MLA को दिया टिकट

Rajasthan Congress Third List: राजस्थान में ED की छापेमारी के बीच कांग्रेस ने अपनी तीसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसके अंदर कुल 19 नाम शामिल किए गए हैं. इनमें तारानगर से नरेंद्र बुडानिया को टिकट दिया गया है, तो वहीं रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा को. वहीं सीकर से राजेंद्र पारीक को रिपीट किया गया है, तो बगरू से फिर गंगा देवी वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया. वहीं नगर से वाजिद अली उम्मीदवार बनाए गए हैं. साथ ही करौली से लाखन सिंह मीणा, सपोटरा से रमेश चंद्र मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, गंगापुर से राम रामकेश मीणा, मसूदा से राकेश परीक सहड़ा से राजेंद्र त्रिवेदी, केशवरायपाटन से सीएल प्रेमी बेरवा को उम्मीदवार बनाया गया है.

इस सूची में 25 सितंबर की घटना वाले शांति धारीवाल महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर का नाम शामिल नहीं है कांग्रेस ने अब तक कुल 95 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में खासकर उन नेताओं को शामिल किया गया है जिनका रोल सरकार बचाने में रहा था. इनमें निर्दलीय और बसपा से आए नेता शामिल है. साथ ही राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली भाजपा विधायक शोभा रानी कुशवाहा का नाम भी शामिल है. जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा है.

निर्दलीय
1. सीएल प्रेमी 
2. पूसाराम गोदारा
3. रामकेश मीणा

बसपा
1. लाखन मीणा
2. वाजिब अली

बीजेपी
1. शोभारानी कुशवाहा

अन्य नाम

तारानगर- नरेंद्र बुडानिया 
रतनगढ़ -पूसाराम गोदारा 
सूरजगढ़ -श्रवण कुमार 
सीकर -राजेंद्र पारीक 
बगरू -गंगा देवी वर्मा 
सपोर्टर -रमेश चंद मीणा
बांदीकुई -गजराज खटाना 
गंगापुर -रामकेश मीणा 
देवली -उनियारा हरिश्चंद्र मीणा 
मसूदा -राकेश पारीक 
पचपदरा -मदन प्रजापत 
रियोदर -मोतीराम कोली 
झालोड़ -हीरालाल दंगी 
सहाड़ा -राजेंद्र त्रिवेदी 
केशोरायपाटन -सीएल प्रेमी बैरवा 
बारां अटरू -पानाचंद मेघवाल

यह भी पढ़ें- 

Jaipur: भरतपुर में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, राजस्थान सरकार पर हमलावर हुई BJP

Video: एक बार फिर शादी करने को तैयार हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, रखी है यह शर्त

Trending news