Rajasthan: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस बार दिवाली पर हवाई यात्रा करना आसान नहीं होगा. दरअसल, एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में बढ़ोतरी करने की सूचना जारी की है. जिसके बाद से जयपुर से जाने के लिए हवाई किराया आम दिनों की तुलना में 20 से 25 फीसदी ही महंगा किया है, लेकिन दूसरे बड़े शहरों से जयपुर आने का हवाई किराया 4 गुना अधिक महंगा हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर से मुंबई जाने के लिए धनतेरस के दिन जब 5 हजार रुपए किराया लग रहा है. उसी दिन मुंबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट्स में न्यूनतम हवाई किराया ही 17 हजार रुपए है। यानी जाने वाली फ्लाइट्स के किराए की तुलना में यात्रियों को आने के लिए 3 गुना से अधिक किराया देना पड़ रहा है।


 इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि दिवाली पर लोग घर लौटते हैं। चूंकि जयपुर के बड़ी संख्या में लोग रोजगार या पढ़ाई के सिलसिले में मुम्बई, बेंगलूरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद आदि शहरों में रहते हैं, तो वे दिवाली मनाने के लिए घर लौटते हैं। जबकि जयपुर से इन बड़े शहरों में जाने वाले यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत रूप से काफी कम होती है। 


वहीं मध्यम श्रेणी के शहरों की बात करें तो चंडीगढ़, इंदौर, देहरादून, उदयपुर आदि शहरों के लिए हवाई किराए में अधिक बढ़ोतरी नहीं है। केवल त्यौहारी सीजन के लिहाज से 25 फीसदी तक की ही बढ़ोतरी देखी जा रही है।


दिवाली से पहले 10 नवंबर को हवाई किराया


जयपुर से मुम्बई 11 फ्लाइट, किराया 5007 से लेकर 8261 रुपए
मुम्बई से जयपुर का 3 गुना ज्यादा, 17102 से लेकर 21302 रुपए


जयपुर से बेंगलूरु 6 फ्लाइट, किराया 6866 से लेकर 7183 रुपए
बेंगलूरु से जयपुर का डेढ़ से 3 गुना अधिक, 9769 से लेकर 21400 रुपए


जयपुर से पुणे 2 फ्लाइट, किराया 9910 से लेकर 11182 रुपए
पुणे से जयपुर के लिए 2 गुना अधिक, 16968 से 18450 रुपए


जयपुर से हैदराबाद 5 फ्लाइट, किराया 5320 से 8683 रुपए
हैदराबाद से जयपुर 2 गुना ज्यादा, 11518 से 14023 रुपए


जयपुर से अहमदाबाद 4 फ्लाइट, किराया 5006 से लेकर 13406 रुपए
अहमदाबाद से जयपुर ढाई गुना अधिक, 12396 से 16176 रुपए


जयपुर से चेन्नई 1 फ्लाइट, किराया 5830 रुपए
चेन्नई से जयपुर के लिए 4 गुना अधिक, किराया 23422 रुपए


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव


ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है, ERCP पर सिर्फ जुमलेबाजी..


ये भी पढ़ें- करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त