Rajasthan Goldmines News : वीरों की घरती राजस्थान अब सोना उगलने की तैयारी में है. सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही राजस्थान का बांसवाड़ा जिला का नाम दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं खान-भूविज्ञान विभाग के मंत्री भजनलाल शर्मा के देखरेख में राजस्थान का खान विभाग नया कीर्तिमान रचेगा. जिसकी चमक से बांसवाड़ा जिला का भूकिया जगपुरा को सोना उगलनेवाला जगह कहा जाएगा. 


बांसवाड़ा के भूकिया जगपुरा में प्रदेश की पहली सोने की खानों की नीलामी की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाए कि सोने की दो खानों की ई-नीलामी की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. करीब एक माह में ऑक्शन के लिए भारत सरकार के ई पोर्टल पर निविदा जारी कर दी जाएगी.


राजस्थान में बीजेपी की भजनलाल सरकार बनते ही पहले 15 दिन के भीतर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाकर खनन माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी.


इसके साथ ही भजनलाल सरकार के नेतृत्व में मेजर और माइनर ब्लॉक्स व आरसीसी ईआरसीसी ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिससे  करौली सहित कई जिलों में आयरन ओर के नए डिपोजिट्स की नीलामी से प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे. जिससे यहां के युवाओं को नौकरी के मौके मिलेंगे.


ये भी पढ़ें- Alwar triple murder case : मृतक की शर्ट पर लगे टैग से पुलिस पहुंची हत्यारा तक, ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा


 बता दें कि बांसवाड़ा के घाटोल तहसील के भूकिया-जगपुरा के 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सोने के विपुल भण्डार हैं. भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के भू-वैज्ञानिकों द्वारा इस क्षेत्र में तांबे की खोज के लिए किए जा रहे एक्सप्लोरेशन के दौरान यहां पहली बार स्वर्ण के संकेत देखे गए थे.


इस क्षेत्र में व्यापक एक्सप्लोरेशन के बाद 113.52 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का आकलन किया गया है जिसमें सोने के धातु की मात्रा 222.39 टन आंकी गई है. यहां स्वर्ण अयस्क के खनन के दौरान एक लाख 74 हजार टन से अधिक कॉपर, 9700 टन से अधिक निकल और 13500 टन से अधिक कोबाल्ट खनिज प्राप्त होगा.