Rajasthan BJP candidate list: बीजपी ने जारी की चौथी लिस्ट, इन नामों का किया ऐलान, पांचवीं जल्द..
Rajasthan BJP candidate list: राजस्थान चुनाव को लेकर बड़ी खबर है, बता दें कि बीजेपी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में सिर्फ दो नामों की ही घोषणा की गई है. पांचवीं सूची भी जल्द आनें वाली है, काम जारी है, कई नामों को लेकर चल रही है चर्चा.सूत्रों ने बताया है.
BJP Fouth Candidate List: राजस्थान बीजेपी को लेकर बड़ी खबर है, बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सिर्फ दो सीटों पर ही कैंडिडेट्स उतारे गए हैं.इस लिस्ट में पार्टी ने टोडाभीम विधानसभा सीट से श्रीराम निवास मीणा और शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को मैदान में उतारा है.तीसरी सूची में बीजेपी ने 58 और चौथी सूची में 2 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया है.
अब सिर्फ 16 सीटें शेष
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अबतक 184 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है, अब सिर्फ 16 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी है. यदि देखा जाए तो बीजेपी ने पहली सूची में भगवा दल ने 41, दूसरी में 83, तीसरी में 58 और चौथी में 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, जिसपर बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी छोटी और बड़ी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं.
तीसरी सूची में गहलोत और पायलट का निकाला तोड़
आपको बता दें कि बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट के सामने किसे मैदान में उतारा जाए. क्योंकि ये दोनों नाम राजस्थान कांग्रेस के अजेय खिलाड़ी रहे हैं. बीजेपी को इनको टक्कर देने के लिए एक मजबूत कैंडिडेट की जरूरत है,
चुनावी समीकरण को देखते हुए बीजेपी ने सरदारपुरा विधानसभा सीट में सीएम गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को उतारा है. वहीं, टोंक विधानसभा सीट से राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सामने भाजपा ने अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया है. अब देखना ये होगा कि पायलट और गहलोत के ये दोनों उम्मीदवार कितनी टक्कर दे पाएंगे. क्या ये दोनों उम्मीदवार इनके विजयी रथ को रोक पाएंगे क्या?
3 दिसंबर को घोषित होगा रिजल्ट
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: प्रत्याशियों के शपथ पत्र में रोचक जानकारी, करोड़पति प्रत्याशियों के पास नहीं कार