Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं की जल्द जारी होने वाली है डेटशीट, काउंटडाउन शुरू
Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान के 10वीं-12वीं के लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार है. हर दिन टाइम टेबल जारी होने को लेकर चर्चा हो रही है. आखिर कब तक राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं की डेट जारी होगी. पढ़िए पूरी खबर.
Rajasthan Board 10th 12th 2023: राजस्थान के लाखों बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को टाइम टेबल का बेसब्री से इंतजार है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड एग्जाम डेट शीट का इंतजार और भी बढ़ गया है. छात्रों का अब एक ही सवाल है कि आखिर बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल कब आएगा.
जानकारों और बोर्ड से जुड़े सूत्रों की मानें तो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER/RBSE) जल्द ही कक्षा पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर सकता है. आपको बता दें कि आरबीएसई की डेट शीट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी.
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में करीब बीस लाख छात्र शामिल हुए हैं. कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा 31 मार्च, 2022 से 26 अप्रैल, 2022 तक सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थी. जबकि कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से 26 अप्रैल, 2022 तक हुई थी.
ऐसे करें डाउनलोड
वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
राजस्थान बोर्ड एग्जाम डेट शीट लिंक पर क्लिक करें.
लिंक खोलें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.
परीक्षार्थी उम्मीदवार अपनी डेट शीट का प्रिंट आउट जरूर लें
ये भी पढ़ें- JNV Admission 2023: नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन