Rajasthan 12th board exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 29 फरवरी से शुरू कर दिए हैं. बोर्ड ने स्टूडेंट्स से अपील भी की है. कहा है कि अनुचित साधनों के उपयोग से छात्र बचें.सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए प्रदेश में 6144 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी.बोर्ड की ओर से उड़न दस्तें परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखेंगे.इस बीच अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्र का जायजा लिया.



 


 


जरूर पढ़ लें बोर्ड परीक्षा के दिशानिर्देश



परीक्षा सुचारू रूप से हो और छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी इन दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.
एग्जाम सेंटर पर कम 30 मिनट पहले पहुंचें.
एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ पास रखें
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लेकर जाएं.
अपनी स्टेशनरी लाएं, क्योंकि परीक्षा के दौरान दूसरे परीक्षार्थियों से लेने की अनुमति नहीं है.
सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद अंत में 'समाप्त' लिखें और उत्तर पुस्तिका के शेष सभी पृष्ठों पर तिरछी रेखा खींच दें


ये भी पढ़ें- Jhalawar News: हॉर्टिकल्चर छात्रों ने कॉलेज द्वार पर जड़ा ताला, विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन