जयपुर: राजधानी के नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क से खुशखबरी आ रही.राजस्थान के किसी जू में पहली बार चौसिंघा का प्रजनन हुआ है. जयपुर के आमेर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में चौसिंघा ने दो बच्चों को जन्म दिया है.चौसिंघा के दोनों बच्चें स्वस्थ बताए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क रेंजर नितिन शर्मा ने बताया कि पिछले साल नन्दनवन, नवां रायपुर छतीसगढ से वन्यजीव चौसिंघा को नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया था, जिसने एक साल के अंतराल में दो बच्चों को जन्म दिया है जो कि राजस्थान के किसी जू के लिए अच्दी खबर है.


चौसिंघा के दोनों बच्चों का जन्म केयरटेकर भंवर सिंह की देखरेख में हुआ. चौसिंघा के बच्चों की देखरेख के लिए वन विभाग ने केयरटेकर भंवर सिंह को नजर बनाए रखने के लिए अलर्ट कर दिया.वहीं वन्यजीव चिकित्सक ने भी चौसिंघा के बच्चों को स्वस्थ बताया है.