मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर बड़ी खबर, तीन बड़े मंत्रियों ने की इस्तीफे की पेशकश
अजय माकन ने बताया है कि राजस्थान के तीन मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है.
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) के मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Cabinet Reorganization) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) जयपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
अजय माकन ने बताया है कि राजस्थान के तीन मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है. तीनों मंत्रियों ने सोनिया गांधी (Sonia Gnadhi) को पत्र लिखकर मंत्रिपद छोड़कर संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई है.
यह भी पढे़ं- कृषि कानूनों की वापसी पर CM Gehlot का बड़ा बयान, बोले- मोदी सरकार के अहंकार की हुई हार
इनमें रघु शर्मा (Raghu Sharma), गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) का नाम शामिल है.
माना जा रहा है कि 12-15 नए चेहरों को अवसर मिल सकता है. UP में टिकट वितरण में महिलाओं की भागीदारी को लेकर प्रियंका गांधी के फॉर्मूले के तहत राजस्थान में दो या तीन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. गहलोत (CM Gehlot) के मंत्रिमंडल पुनर्गठन के फॉर्मूले में मिशन 2023 की छाप दिखेगी. पार्टी को चुनाव जिताने वाले और व्यापक प्रभाव वाले विधायकों को अवसर मिलेगा. एक व्यक्ति एक पद का सिद्धान्त लागू होगा. जाट नेता के तौर पर रामलाल जाट और महादेव सिंह खण्डेला को मौका मिल सकता है. आदिवासी क्षेत्र से महेंद्र जीत सिंह मालवीय को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए मंत्रिमंडल पुनर्गठन में सभी नेताओं को जगह देना संभव नहीं है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस के सियासी संकट के समय जो विधायक मजबूती से अशोक गहलोत के साथ खड़े रहे थे उन विधायकों को भी निश्चित तौर पर बड़ा अवसर मिलने वाला है. खास तौर पर छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में 15 संसदीय सचिव बनाए जा सकते हैं.