Rajasthan में `राहत` पाने को जनता बेकरार, मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा 16 दिन में 3 करोड़ के पार
Rajasthan : राजस्थान में महंगाई राहत कैंप में राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन का उत्साह लगातार बरकरार है.महज 16 दिनों में 10 बड़ी सरकार की योजनाओं का लाभ के लिए 68 लाख 85 हजार 539 परिवारों को 3 करोड़ 10 लाख मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
Rajasthan : राजस्थान में प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए गांव से लेकर शहरों तक महंगाई राहत कैंपों में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए होड़ मची हुई है. इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा 16 दिन में 3 करोड़ की संख्या को पार कर गया है.एक पखवाडे में इन कैंपों में 68 लाख 85 हजार 539 परिवारों को लाभांवित करते हुए 3 करोड़ 10 लाख मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
10 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन
महंगाई राहत कैंपो में राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो इन 10 योजनाओं में से आमजन को सबसे ज़्यादा भरोसा और आवश्यकता 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा' और 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना' की देखी जा रही है.
सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन इन्हीं योजनाओं के लिए हो रहे हैं.24 अप्रेल से लेकर 9 मई तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 16 दिनों में 56-56 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के बाद दूसरे नंबर पर अन्नपूर्णा फुड पैकेट योजना में 46 लाख 35 हजार 209, हर घर 100 यूनिट फ्री बिजली योजना में 43 लाख 28 हजार 675, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 31लाख 62 हजार 039, इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी सिलेंडर 500 रुपए सिलेंडर योजना में 23 लाख 98 हजार 090, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 23 लाख 45 हजार 519,
मनरेगा योजना में 125दिन का रोजगार योजना में 22 लाख 31 हजार 906, इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार 3लाख 40 हजार 077, किसानों को 2 हजार यूनिट बिजली फ्री योजना के तहत 4लाख 19 हजार 942 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैं.
इधर महंगाई राहत शिविरों में हो रहे रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार अलग-अलग जिलों के दौरे करके महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं.
फायदा सत्ता और संगठन को
बहरहाल, महंगाई राहत शिविरों के जरिए जनता को लाभ मिल रहा है और इसका फायदा सत्ता और संगठन को आगामी विधानसभा चुनाव में भी सकता है.हालांकि दूसरी ओर विपक्ष लगातार महंगाई राहत शिविरों को लेकर सरकार की आलोचना कर रहा है लेकिन राहत शिविरों में उमड़ रही भीड़ से गहलोत सरकार उत्साहित है.प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा चुनावी साल में आमजन को रिझाने और सरकार रिपीट करने के उद्देश्य से इसे बड़ा दांव माना जा रहा.
खास बातें
'राहत' पाने को प्रदेश की जनता बेकरार
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा 16 दिन में 3 करोड़ पार
महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन ने पकडी रफ्तार
सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं पर
'स्वास्थ्य बीमा' और 'दुर्घटना बीमा' का रजिस्ट्रेशन अव्वल
आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए कैंप
महंगाई से राहत कैंपो में राजस्थान ने रचा इतिहास
16 दिन में 3 करोड 10 लाख मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी
68 लाख 85 हजार 539परिवार हुए शिविरों में लाभान्वित
ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत पर सचिन पायलट का हमला, बोले- असल गद्दारी 25 सितंबर को हुई थी