Rajasthan Congress : राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में वापसी को लेकर पुरजोर कोशिश कर रही है. स्थापना दिवस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी नेताओं को एक बार फिर मूल मंत्र दिया गया है, गुटबाजी से दूर रहकर आम लोगों को जोड़ें. सरकार की योजनाओं के साथ केंद्र सरकार की विफलता और राहुल गांधी के विजन को लेकर जनता को जोड़ना होगा, इसके बाद फिर कोई कारण नहीं होगा कि सरकार 2023 में रिपीट नहीं कर सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिड़ला सभागार में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि चुनाव सर पर आए गए हैं , दिसम्बर में चुनाव है. दिसम्बर बीत चुका है, दस महीने का समय है, महीने भर सत्ता और संगठन बजट में बिजी हो जाएंगे. संगठन को ज्यादा सक्रीय होना पडेगा, सबको साथ लेना पड़ेगा .
डोटासरा ने खरी खरी कही कि ''ये तेरा, ये मेरा'' ''ये कूट ये वो कूट'', ये ''इस जाति, ये इस धर्म का'' सब बातें छोडनी पडेगी . हमारी सबकी जाति एक है कांग्रेस पार्टी , हमारा मजहब एक है कांग्रेस पार्टी, हमारा काम एक है कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें. कांग्रेस के सब भाइयों को साथ लेकर चलें. हम सबका सहयोग लें सबका साथ लेकर सहयोग करें, मैं समझता हूं कि फिर कोई कारण नहीं है कि 2023 में सरकार रिपीट न करें . अगर 2023 हमारा हो गया तो 2024 दूर नहीं है जब यूपीए की सरकार बनेगी.


डाेटासरा ने कहा कि राहुल गांधीजी यात्रा निकाल रहे थे, वो एक ही बात बता रहे थे कि गांव ढाणी खेत खलिहान में जाकर बताएं कि देश में नफरत का माहौल है, बेरोजगारी है, हमारे नेता हैं जो आपके लिए काम कर रहे हैं. राज्य की योजनाएं बतानी होगी, चुनाव हर प्लेटफॉर्म पर बतानी होगी ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके . आप और हम सब मिलकर केंद्र की विफलताएं बताएं, हमारे पास राहुल गांधी जैसा नेता है, खडगेजी जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, नेतृत्व की कहीं कोई कमी नहीं है. मंच पर युवा बुजुर्ग, अनुभवी नेता है मंच पर मौजूद हैं. हमारे बीच में सब चीजे हैं तो हम 2023 में क्यों नहीं रिपीट क्यों नहीं हो सकते. हम सब को कांग्रेस की सरकार को रिपीट कराना है तो सरकार की योजनाएं बतानी होगी.


डोटासरा ने सरकार के मुखिया और मंत्री नेताओं से भी कहा कि वो कार्यकर्ताओं के दुख दर्द को समझे और उसे दूर करें. डोटासरा ने मौजूद लोगों से कहा कि आपके मेहनत करने और लोगों के बीच जाने से सरकार आई है . पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आपकी मेहनत. आपके काम करने से लोगों के बीच जाने से पहले भी सरकार में आए, अब भी सरकार आएगी तो आपकी मेहनत से आएगी. लोगाें से सरकार के काम, राहुल गांधी की यात्रा, कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रम क्षमताओं को लोगों से चर्चा करेंगे तो हम कामयाब होंगे, निश्चित रूप से 2023 कांग्रेस सरकार बनेगी.


डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने खून पसीना बताया, कार्यकर्ता के आशीवार्द से उन कार्यकताओं के दुख तकलीफ है तो दूर करने होगा. उनका काम चाहे व्यक्तिगत हो या फिर सामूहिक, सत्ता और समन्वय के बनाकर काम करना है. लोगों को समझाना होगा कि हमारे नेता के सोच कैसी है. हमारा नेता राहुल गांधी किसके लिए कर रहा है 3500 किमी की यात्रा, क्यों कर रहा है ? महंगाई, बेरोजगारी ,हिंसा, नफरत को मिटाने के लिए यात्रा कर रहा है, जो कि देश के लोग जो चाहते हैं वो राहुल गांधी उनकी आवाज बनकर आवाज बनकर लड़ रहे हैं.


डोटासरा सभागार में कार्यकर्ताओं को एकजुटता का मूल मंत्र दे रहे थे, तभी बाहर सरकार के ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा एक जुटता को तार तार करते नजर आए. गुढ़ा ने पेपर लीक मामले में राज्य सरकार को जमकर निशाना साधा. गुढा ने यहां तक कह दिया कि पेपर लीक सरकार की सब योजनाओं पर भारी पड़ेगा. युवा सरकार का बैंड बजा देंगे.


ये भी पढ़ें-


RPSC में बैठे इस अधिकारी ने किया था पेपर लीक