राजस्थान कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की सूची की तैयार, जानें कब होंगी नियुक्तियां
ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद मंडलों की कार्यकारणी बनायी जाएगी, उसकी एक्सरसाइज भी पूरी कर ली गई है. उदयपुर डिक्लेरेशन के मुताबिक़ पार्टी को 90 से 180 दिनों के भीतर सभी संगठनात्मक नियुक्तियां पूरी करनी हैं.
Jaipur: राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों में अभी देरी हो रही है. कांग्रेस ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. ब्लॉक अध्यक्षों के नामों को तैयार कर लिया गया है.
ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद मंडलों की कार्यकारणी बनायी जाएगी, उसकी एक्सरसाइज भी पूरी कर ली गई है. उदयपुर डिक्लेरेशन के मुताबिक़ पार्टी को 90 से 180 दिनों के भीतर सभी संगठनात्मक नियुक्तियां पूरी करनी हैं.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि सभी संगठन से जुड़े काम तय समय पर पूरे होंगे चुनाव प्राधिकरण से अनुमति नहीं मिलते ही मिलने के चलते भी कुछ देरी हो रही है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ख़िलाफ़ लगे मुक़दमे वापस लेने के चलते अपनी ही पार्टी के नेताओं के सवाल के जवाब में PCC चीफ़ ने कहा कि प्रत्येक सरकार राजनीतिक तौर पर लगे मुक़दमे वापस लेती है, जिसमें कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं जैसी कोई बात नहीं है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ लगे मुक़दमे वापस लेने के लिए भी सरकार को लिखा जाएगा जाएगा.
यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.