Jaipur: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस के नेताओ ने ओटीएस स्थित सरदार पटेल की मूर्ति से इंदिरा गांधी सर्किल जेएलएन मार्ग तक पदयात्रा निकाली. रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी शामिल होना था, लेकिन गुजरात की मोरबी घटना के चलते वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओटीएस से निकली यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ- साथ देश के 27 राज्यों के राष्ट्रीय युवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. इंदिरा गांधी सर्किल पर यात्रा संपन्न हुई और यहां सभा का आयोजन किया गया. 


यह भी पढे़ं- LPG New Price: नवंबर महीने की पहली तारीख पर महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर हुआ 115 रुपये सस्ता


 


पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं उसके समर्थन में प्रतीकात्मक यात्रा निकाली जा रही है. आज देश में माहौल खराब है. नफरत फैलाई जा रही है. संवैधानिक संस्थाओं पर चोट पहुंचाई जा रही है. वोट के लिए भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. नौजवान, किसान, महिला, बच्चे सभी को आवाज को दबाया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी और आरएसएस घबरा रहे हैं. इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और गरीबी को कम किया, मगर वापस गरीबी बढ़ती जा रही है. हर व्यक्ति डरा हुआ महसूस कर रहा है. उन्होंने गुजरात मे हुए हादसे को लेकर पीएम और गुजरात के सीएम को कटघरे में खड़ा किया. रैली में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित कई मंत्री, विधायक और कांग्रेस नेता शामिल हुए.


राजस्थान में हर जगह निकलेंगे यात्राएं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में दिसंबर में प्रवेश करेगी. इससे पहले राजस्थान में गांव कस्बों शहरों में भारत जोड़ो यात्रा की प्रतीकात्मक यात्राएं निकालेंगे. यात्राओं के जरिए लोगों में जन जागरण कर देश में वर्तमान हालात महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर लोगों का समर्थन हासिल किया जाएगा. लोगों को बताया जाएगा कि राहुल गांधी इस उद्देश्य से लेकर यात्रा निकाल रहे हैं उसके साथ सभी लोग सभी लोग जुड़े.


यह भी पढे़ं- अलवर: कैपिटल गलेरिया मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम, हिरासत में कई लड़के-लड़कियां