राजस्थान में कांग्रेस ने लोगों को खून के आंसू रुलाए, 3 दिसंबर को भुगतना पड़ेगा खामियाजा -सीपी जोशी
Rajasthan Assembly election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं,सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर एक बयान दिया था पूर्व में, उस बयान पर बीजेपी की ओर से सीपी जोशी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा.
Rajasthan News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा नेताओं के भाषणों से दंगे भड़काने की कोशिश के बयान पर पलटवार किया.जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोई ऐसी बात नहीं कई जिससे दंगा भड़कें, इसके उलट कांग्रेस ने 5 वर्ष में लोगों की भावनाओं से खेला.लोगों को प्रताड़ना दी धोखा दिया और लोगों को खून के आंसू रुलाए.इसका खामियाजा तीन दिसंबर को भुगतना पड़ेगा.
प्रदेश में बंपर वोटिंग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जनता ने अपना फैसला सुना दिया. कांग्रेस ने 5 सालों में जो वादा खिलाफी की, महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाए ,भ्रष्टाचार का तांडव मचाया,किसानों के साथ वादा खिलाफी हुई, युवाओं को धोखा दिया, कानून व्यवस्था लचर रही और तुष्टीकरण किया.
जनता परेशान थी और ये 5 वर्ष तक कुर्सी बचाने और भ्रष्टाचार करने में व्यस्त रहे लेकिन जनता हर चीज को बारीकी से देख रही थी जनता खून के आंसू रो रही थी और यह सत्ता का आनंद ले रहे थे.
बीजेपी को 135 से ज्यादा सीट 50 से भी काम पर सिमटेगी कांग्रेस
जोशी ने कहा कि 25 नवम्बर को पब्लिक का जो समर्थन मिला, 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह साफ है कि जनता ने मोदी जी राष्ट्रवाद और कमल के निशान पर वोट दिया है. जिससे भाजपा को 135 से ज्यादा सीट मिलेगी और कांग्रेस 50 से कम सीटों पर सिमट जाएगी.जोशी ने कहा कि दावे के साथ कह सकता हूं 135 ऊपर जाएगी.
पीएम मोदी पर अटूट विश्वास का नतीजा
जोशी ने कहा कि मोदी के प्रति अटूट विश्वास है जो कहा करके दिखाया जो असंभव था उसे भी करके दिखाया. 60 साल की तुलना इन साढ़े नौ वर्षों से करते हैं एक कालखंड में गरीबों को मकान, शौचालय, उज्ज्वला का कनेक्शन मिल जाता है.बिजली का कनेक्शन मिल जाता है जनधन का खाता मिल जाता है किसान सम्मन निधि मिल जाती है.आयुष्मान कार्ड मिल जाता है. यह कल्पना से परे है. 60 साल में जो नहीं कर पाए साढ़े नौ वर्ष में मोदी ने करवा दिया यही अटूट विश्वास गरीब का किसान दलित आदिवासी का सभी का अटूट विश्वास है युवा का भी है नारी का भी है हर वर्ग का अटूट विश्वास मोदी जी पर है.
टीम राजस्थान की मेहनत का नतीजा है जीत
जोशी ने खुद के नेतृत्व में चुनाव प्रचार पर कहा कि पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ काम में जुटा रहा. मैं भी हजारों कार्यकर्ताओं में से एक था. हम सब टीम राजस्थान मिलकर काम कर रही थी.वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन हम सब के साथ था.टीम राजस्थान जो चुनाव नहीं लड़ रहे थे, लेकिन उनका लक्ष्य था सिर्फ और सिर्फ भाजपा को लाना है,डबल इंजन की सरकार बनानी है.इन सब कार्यकर्ताओं को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं, जो पार्टी के इस काम में रात दिन में विचार के लिए काम कर रहे थे कमल फूल के काम कर रहे थे. मोदी जी के लिए काम कर रहे थे उन्हें कार्यकर्ताओं के मेहनत है अटूट विश्वास है यह प्रचंड बहुमत की सरकार मिला.
अब पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी चेहरा
जोशी ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड ने पहले ही तय कर लिया था कि किसी प्रदेश में बिना चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं राजस्थान अकेला नहीं है.अनेक राज्य ऐसे हैं जहां गुजरात कर्नाटक हिमाचल जहां बिना चेहरे के चुनाव लड़ें.मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना सब जगह चुनाव के बाद तय होगा. इस चुनाव में जनता ने कमल पर और मोदी जी पर विश्वास जताया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा नेताओं के भाषण ऐसे थे जिसे दंगा भड़क सकता था. इस पर पलटवार करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि भाषणों में क्या ऐसी बात थी जिससे दंगा भड़क सकता था. खालिस्तान को समर्थन करना मुख्यमंत्री जी आपका ही फरमान था कि भगवा पताका पर किस प्रकार प्रतिबंध लगाया.
आपका ही फरमान था कि करौली में प्रभु श्री राम के नारे लगाने वालों पर FIR दर्ज कराओ. आपके फरमान से राम मंदिर तोड़ा, शिव मंदिर तोड़ा रामनवमी और हिंदू नव वर्ष पर प्रतिबंध लगाया गया. जोशी ने कहा कि एक दलित का बच्चा मरता है उसे 2 लाख और समुदाय विशेष का लड़का मारता है तो उसे 50 लाख दिए जाते हैं प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास का काम किया.
आचार संहिता लगने के साथ ही सरकार गिर गई थी.
जोशी ने कहा कि जिस दिन आचार संहिता लगी उनके बैनर होर्डिंग हटे,उसी दिन कांग्रेस सरकार गिर चुकी थी,सिर्फ होर्डिंग बैनर की सरकार थी, योजनाएं होर्डिंग बैनर में थी.कुछ योजनाएं अंतिम दिनों में लेकर आए ,उसमें भी भ्रष्टाचार का आलम था आउटडेटेड मोबाइल बहनों को बांटे गए, अन्नपूर्णा योजना में घटिया सामग्री घरों तक पहुंचाई गई.
अच्छा होता कि मुख्यमंत्री बनते ही इन योजनाओं को शुरू करते, लेकिन इनको सिर्फ वोट बैंक की राजनीति से मतलब था ,जनता या गरीब से चिंता नहीं थी।दूसरी तरफ मोदी ने जो कहा वह किया पक्का मकान मिला ,शौचालय मिला, जनधन खाता मिला ,उज्वला का कनेक्शन मिला, बिजली का कनेक्शन मिला, आयुष्मान कार्ड मिला नरेगा में रोजगार मिला महिला सशक्तिकरण का आधार आनेक योजनाएं बनी ,जनता समझी की चुनावी घोषणा ही नहीं थी वादे नहीं थे उनके सम्मान उनके उत्थान के लिए मोदी जी ने यह काम किया यही अटूट विश्वास भारतीय जनता पार्टी को सरकार दिलाने वाला है.
महिला वोट बढ़ने पर कहा कि महिलाओं ने पिछले 5 सालों में किस प्रकार से राज्य सरकार के लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराध की दृष्टि से महिला अपराध शी,चाहे दुष्कर्म की घटनाएं हो जिसमे राजस्थान देश में एक नंबर पर पहुंच गया,उन घटनाओं को रोकने की बजाय उन महिलाओं के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए यह कहा गया की 56 % घटनाएं फर्जी है.
इनका एक मंत्री कहता है की राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए ऐसी घटनाएं होती है लेकिन उनको नहीं पता कि यह गौरवशाली इतिहास वाला राजस्थान है और उसे राजस्थान में रोज ऐसी घटनाएं 4 साल की बच्ची के साथ,खेत पर काम कर रही महिला के साथ,पति के सामने जा रही महिला के साथ ,एम्बुलेंस में आईसीयू में किस तरीके की घटनाएं हुई जिन पर सरकार मौन रही और व्यभिचारियों के साथ खड़ी होकर यह कहा कि 56% घटनाएं फर्जी है इससे अच्छा होता है कि सरकार कड़े फैसले लेती सरकार महिलाओं के साथ नहीं व्यभिचारियों के साथ खड़ी दिखाई दी.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: 3 दिसंबर को अगर BJP को मिला बहुमत तो ये 5 नेता है मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे