Rajasthan Constable Written Exam Result Declared 2021: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2021 को लेकर सभी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2021, लिखित परीक्षा परिणाम घोषित जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, स्केलिंग पद्धति लागू करने से दोनों पारी के अंक प्रभावित हुए हैं. आपको बता दें कि इस बार नॉर्मलाईजेशन फार्मूले के आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड एसपी डॉ. रामेश्वर सिंह ने रिजल्ट जारी किया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिक्वायरमेंट 2021 के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच में रखी गई थी, इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई थी.आरक्षित वर्ग सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी गई थी. आरक्षित वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई थी. यह परीक्षा 4588 पदों पर आयोजित की गई थी जिस पर लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था.