Jaipur News: राजस्थान की राजधानी अलसुबह से ही हजारों की संख्या पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. घने कोहरे के बीच में आमेर फोर्ट में कुछ पर्यटक हाथी सवारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur News: साल 2024 की विदाई और वर्ष 2025 के स्वागत में बडी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक जयपुर पहुंच रहे हैं. अलसुबह से आमेर फोर्ट पर हजारों की संख्या पर्यटकों से गुलजार नजर आया तो वहीं घने कोहरे के बीच में आमेर फोर्ट में कुछ पर्यटक हाथी सवारी का लुत्फ उठाते आमेर फोर्ट पहुंच रहे. आमेर फोर्ट में पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटक सेल्फी लेकर यादों को यादगार बना रहे हैं.
पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार, होटलों में ऑक्युपेंसी फुल
कोरोना काल के बाद से देशभर के सभी पर्यटन स्थलों पर देशी पर्यटकों की भारी संख्या देखी जा रही है. देशभर के लोगों ने कोरोना काल के बाद से जीने के लिए पर्यटन स्थलों पर भ्रमण के लिए पैकेज प्लान बनाकर पहुंच रहे हैं.
दिसंबर माह की बात करें तो एक से 30 दिसंबर तक जयपुर में करीब 9 लाख पर्यटकों का पिंकसिटी में भ्रमण किया गया. जयपुर के विभिन्न पर्यटन स्मारकों की बात करे तो आमेर फोर्ट में 2,64,193, जंतर-मंतर स्मारक पर 1,59,551, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय पर 1,16,370, हवामहल में 2,01,977 और नाहरगढ़ दुर्ग में 1,48,364 भी पर्यटकों ने भ्रमण किया है.
वहीं, राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की होटल्स जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, माउंट आबू, जोधपुर, बीकानेर समेत अन्य जिलों में संचालित होटलों की ऑक्युपेंसी फुल बताया जा रहा है. साथ हीं, निजी होटल भी 5 जनवरी तक होटलों में ऑक्युपेंसी फुल बताया जा रहा है.
पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं से पर्यटक खुश नजर आए
राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं. बडी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पर्यटन स्थलों पर पहुंचने पर पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, ट्रेफिक पुलिस, होमगार्ड समेत कर्मचारियों द्वारा सुविधाएं सुचारू की जा रही हैं.
आमेर फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट पर पर्यटकों की सुविधा में एक तरफा यातायात कर आवागम सुगम बनाया तो वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुविधा बढ़ाई जा रही हैं.
पर्यटकों के साथ अनहोनी या लूट खसोट समेत अन्य कोई घटना नहीं हो उसके लिए पुलिस की गश्त मुस्तैद की गई. साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा में पर्यटन विभाग की टैफ सुरक्षा, होमगार्ड बढ़ाए गए. पर्यटन विभाग और पुलिस द्वारा सुविधाओं की पर्यटकों ने तारीफ की.