Rajasthan Covid Update: एक्टिव केसेज की संख्या 2000 पार, 18 दिन में 24 मरीजों की मौत
राजस्थान में हर दिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में मंगलवार को 547 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में पिछले 18 दिनों में 24 कोरोना संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया है.
Jaipur News: राजस्थान में कोरोना हर दिन तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. प्रदेश में मंगलवार को 547 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में पिछले 18 दिनों में 24 कोरोना संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया है.
साथ ही मंगलवार को जयपुर और झालावाड़ में दो मरीजों की मौत भी हुई है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जयपुर में मिले हैं. जयपुर जिले में 135 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जयपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 781 हो गई है. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 858 हो गई है. 235 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है.
यह भी पढे़ं- ERCP को लेकर शेखावत का राजस्थान सरकार पर प्रहार, 'कांग्रेस के लिए महज चुनावी मुद्दा'
प्रदेश में मंगलवार को 12071 सैंपल लिए गए, जिनमें से उदयपुर में 22, सीकर में 19, राजसमंद में 12, सवाई माधोपुर में 9, प्रतापगढ़ में 5, पाली में 1, नागौर में 43, जोधपुर में 42, झुंझुनूं में 2, झालावाड़ में 7, जालौर में 8, जैसलमेर में 5, हनुमानगढ़ में 3, गंगानगर में 7, डूंगरपुर में 9, धौलपुर में 2, दौसा में 11, चूरू में 1, चित्तौड़गढ़ में 20, बूंदी में 5, बीकानेर में 32, भीलवाड़ा में 5, भरतपुर में 69, बांसवाड़ा में 5, अलवर में 50 और अजमेर में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
पढ़ें जयपुर की यह भी खबर
क्या पायलट के खेतड़ी भाषण की रिपोर्ट हो रही तैयार, फीडबैक मीटिंग में दिखे ये दस्तावेज
राजस्थान में सरकार और सत्ताधारी पार्टी अपने कुनबे से फीडबैक ले रहे हैं लेकिन इस फीडबैक में ही अब पार्टी के भीतर ही चल रहे दूसरे कार्यक्रम की चर्चा भी हो रही है.
सवाल यह उठ रहे हैं, क्या केवल अपने जीतने के लिए फीडबैक लिया जा रहा है या संगठन में ही अपने विरोधी खेमों को पटखनी देने के लिए भी ज़मीन तैयार की जा रही है? कहा जा रहा है कि इस फीडबैक में सचिन पायलट के सोमवार के दौरे की भी चर्चा हुई.
यह भी पढे़ं- राजस्थान के पत्रकारों, प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी यह विशेष छूट
दरअसल फीडबैक में संवाद के लिए पहुंचे विधायकों का कहना है कि पायलट और उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे नेताओं के भाषणों की कटिंग और मीडिया रिपोर्ट्स फीडबैक रूम में देखे गए. इससे संकेत साफ है कि पायलट का मामला ना तो अभी पूरी तरह सुलझा है और ना ही पार्टी इसे अभी ठंडे बस्ते में मान रही है.