Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लिफ्ट देकर लोगों को बंधक बना मारपीट कर फिरौती की राशि मांगने और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने गिरोह में शामिल केसरी नंदन और अभय प्रताप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पीड़ित से लूटी गई सोने की चेन और लूटी गई राशि से खरीदा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है. 



श्याम नगर थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया, ''करौली निवासी उदयभान को बदमाशों ने सवारी के रूप में अपनी गाड़ी में बैठाया. इसके बाद उनका अपहरण कर 18 घंटे तक बंधक बनाकर रखा.



बदमाशों ने पीड़ित के परिजनों से फोन कर 4 लाख रुपए की फिरौती मांगी. फिरौती की राशि मिलने पर पीड़ित की सोने की चेन, अंगूठी और कैश लूट कर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित ने श्याम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद स्पेशल टीम का गठन कर गिरोह में शामिल केसरी नंदन और अभय प्रताप को गिरफ्तार किया गया."



पुलिस का कहना है कि गिरोह में शामिल दो अन्य बदमाश अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है. गिरोह में शामिल लोग राह चलते किसी भी व्यक्ति को कम कीमत पर उसके गंतव्य तक पहुंचाने का झांसा देकर गाड़ी में बैठे लेते. गाड़ी में पहले से ही दो डमी सवारी बैठी होती जो की गिरोह के ही सदस्य होते. 



इसके बाद पीड़ित को मारपीट कर बंधक बना हथियार की नोक पर उससे लूट की जाती और उसके परिवार के सदस्यों से फिरौती मंगाई जाती. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने श्याम नगर थाना इलाके में ही चार वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.



जयपुर से विनय पंत की रिपोर्ट