Rajasthan Deputy CM : कौन हैं Prem Chand Bairava, जो राजस्थान में संभालेंगे डिप्टी CM की कमान?
Prem Chand Bairava : राजस्थान में पहली बार दो मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी ने राजस्थान में प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी को प्रदेश के डिप्टी सीएम के तौर पर कमान सौंपी जाएगी.
Rajasthan Deputy CM : मध्य प्रदेश के बाद, अब राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा भी कर दी गई है. बताया जा रहा, है कि सूबे के नए मुख्यमंत्री के तौर पर अब भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) कमान संभालेंगे. इसके अलावा, प्रदेश में पहली बार दो उप-मुख्यंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया, कि प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी सूबे के नए उप-मुख्यमंत्री होंगे. बता दें, कि पिछले करीब दस दिन से लोगों में इस बात की जिज्ञासा थी, कि राजस्थान का नया सीएम और डिप्टी सीएम कौन होगा. लेकिन अब इसके ऊपर से पर्दा उठ चुका है.
कौन हैं प्रेम चंद बैरवा
बताया जा रहा है, प्रेमचंद बैरवा सामान्य दलित फैमिली से आते हैं. बैरवा मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवसीपुरा के निवासी हैं. उन्होंने अपना पॉलिटिकल करियर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) से शुरू किया. बताया जा रहा, है कि बैरवा ने 1995 में दूदू ब्लॉक संगठन में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने साल 2000 में दूदू के ही वार्ड 15 से जिला परिषद सदस्य के रुप में अपनी सेवाएं दीं.
इसके अलावा, एससी मोर्चा जयपुर जिलाध्यक्ष और BJP के मंडल महामंत्री के तौर पर भी काम किया. जानकारी के अनुसार, जब साल 20213 में दूदू विधानसभा एससी वर्ग (sc category) के लिए रिजर्व हो गई, तो उन्होंने यहां कांग्रेस प्रत्याशी को 33 हजार से अधिक वोटों के मात दी थी.