Dudu News: चाकसू इलाके के मुमरख्या गांव में जंगली जानवर के मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में हैं. जंगली जानवर ने आज 3 लोगों पर अचानक हमला कर दिया. हमले में बाबूलाल, कजोड़मल व मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. 

 

पिछले कुछ दिनों से बढ़ा है जानवरों का आतंक

सूचना पर चाकसू पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद घायलों को चाकसू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से घायलों को उपचार के बाद घर भिजवा दिया गया. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक छाया हुआ है. बीती रात भी आबादी क्षेत्र में जंगली जानवर का मूवमेंट हुआ था. 

 

शोर मचाने पर भागा जंगली जानवर 

आज सुबह लोग अपने नित्यकर्म में लगे हुए थे. इस दौरान जंगली जानवर ने उन पर हमला कर घायल कर दिया. शोर मचाने पर जानवर मौके से भाग गया. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने मौके से जंगली जानवर के पगमार्क के नमूने एकत्रित किए हैं. हालांकि, वनकर्मी जरख के होने की बात कह रहे हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट की बात कह रहे हैं. फिलहाल वनकर्मी क्षेत्र में जंगली जानवर की तलाश कर रहे हैं.